यमुनानगर। कैंप स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रैडक्रॉस सोसायटी यमुनानगर एवं सेंट जॉन ऐंबूलेंस जिला एसोसिएशन की जिला प्रशिक्षण अधिकारी सुनीता गुप्ता व प्राथमिक सहायता प्राध्यापक वीरेन्द्र ने स्कूल यूनिट को प्राथमिक सहायता के कौशलों बारे मार्गदर्शन किया। हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा के नेतृत्व में स्वयंसेवी रोनिश राज, विवेकानंद, श्याम, राम व अमित ने अतिथियों का स्वागत किया।
सुनीता गुप्ता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि दुर्घटना, आपदा या बीमारी की स्थिति में पीडि़त को तुरंत सहायता देने और अस्पताल तक पहुंचाने में प्राथमिक सहायकों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। प्राथमिक सहायकों में सेवा भाव, संवेदनशीलता, सही जानकारी और अभ्यास का होना जरूरी है। दुर्घटना या आपदा की स्थिति में पीडि़तों को समय पर सुविधा व सेवा मिल सके, इसके लिए रैडक्रॉस सोसायटी व सेंट जॉन ऐंबूलेंस के तत्वावधान में समय-समय पर अनेक प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। स्कूलों व कॉलेजों में विद्यार्थियों को प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, ताकि समय आने पर जरूरतमंद लोगों की सहायता कर सकें। उन्होंने विद्यार्थियों को चोटिल होने, हड्डी टूटने व जलने की स्थिति में प्राथमिक सहायत देने और ऐंबूलेंस तक ले जाने के सही तरीकों से अवगत करवाया।