यमुनानगर। जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा पुराना हमीदा एवं आसपास के क्षेत्र के बच्चों के मानसिक विकास को बढ़ावा देने हेतू पांच दिवसीय समर कैंप का आयोजन स्थानीय स्वयंसेवी संस्था विनोद राजन सेवाश्रम, पुराना हमीदा के तत्वाधान में आयोजित किया गया।
जानकारी देते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी मनीषा खन्ना ने बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद् के अध्यक्ष एवं जिला उपायुक्त महोदय जी की अध्यक्षता में बच्चों के मानसिक विकास को बढ़ावा देने हेतू समर कैम्पों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी के तहत् आज पुराना हमीदा में आयोजित पांच दिवसीय समर कैंप के समापन दिवस अवसर पर उपस्थित बच्चों का चयन कर भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली बच्चों को कार्यवाहक सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया द्वारा सम्मानित किया गया।
समर कैंप अवसर पर अपने विचार प्रकट करते हुऐ कार्यकारी सिविल सर्जन डा. विजय दहिया ने बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा यमुनानगर के आसपास के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में समय-2 पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। जिसमें से यह पांच दिवसीय समर कैंप पुराना हमीदा के क्षेत्र में आयोजित किया गया। जिसमें सभी बच्चों ने आत्मरक्षा, रंगोली, मैहंदी, गीत व डॉस, चित्रकला, ट्रेफिक नियम तथा हेल्मेंट के लाभ की जानकारी आदि के गुण सीखे गऐं। उन्होंने कहा कि बाल भवन द्वारा सिखाऐं जा रहा आत्म रक्षा के गुण को किस प्रकार सीख कर आप अपनी रक्षा कर सकते है। वहीं इस समर कैंप में नेत्र रोग सहायक डा. इन्दू कपूर द्वारा बच्चों की नेत्र जांच कर उचित सलाह मशवरा दिया गया तथा ब्रिज आफ होप से पधारें बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम, गीत आदि प्रस्तुत किऐ गऐं व बच्चों को योग के विष्य बारे जानकारी दी गई। इस समर कै प में पुराना हमीदा क्षेत्र के 15 वर्ष तक के लगभग 200 बच्चों ने मुखय रूप से भाग लिया। इस अवसर पर जिला कल्याण परिषद के लेखाकार राम अवतार सैनी व विनोद राजन सेवाश्रम के संचालक अशोक राजन कपूर, समाजसेवी धनश्याम अग्रवाल, विक्रम कपूर, डा. अजीत सैनी, फतेह सिंह, प्रिंस राजवंश, नीव गंभीर, चमन लाल का बोज, मैडम मारिया, पुजा, मोनिका, भुमि तथा अन्य सहयोगी सदस्यगण व बच्चे तथा उनके अभिभावकगण आदि मुखय रूप से उपस्थित रहें।