समर कैंप में 50 बच्चों ने लिया भाग

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाचरौन में आर्ट एण्ड क्राफ्ट व पेंटिग प्रतियोगिता के दौरान अपनी कला का प्रदर्शन करते बच्चे।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाचरौन में आर्ट एण्ड क्राफ्ट व पेंटिग प्रतियोगिता के दौरान अपनी कला का प्रदर्शन करते बच्चे।
रादौर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाचरौन में समर कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में कक्षा 6 से 10 वीं तक के 50 बच्चों ने भाग लिया। संमर कैंप में विभाग द्वारा आर्ट एण्ड क्राफ्ट इन्स्ट्रक्टर बलदेव कुमार, मुकेशकुमार व म्यूजिक इन्स्ट्रक्टर दिनेश कुमार को ट्रेनर के रूप में नियुक्त किया गया। इस कैंप में बच्चों को आर्ट एण्ड क्राफ्ट ड्राईंग, पेटिंग, संगीत बारे बेसिक शिक्षा दी गई। कैंप की मोनिटिरिंग खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्रसिंह, बीआरपी अर्जुनदेव व संजीव द्वारा की गई विद्यालय के प्रिंसिपल उत्तमचंद ने बताया कि विभाग द्वारा विद्यालय में लगाए संमर कैं प से छात्रों में कलात्मक कौशल का निर्माण होगा और भविष्य में होने वाली प्रतियोगिता में भी मदद मिलेगी। इस अवसर पर सतीश कुमार, जितेन्द्र कुमार, यशवंतसिंह, शिवकुमार, गुरचरणसिंह आदि उपस्थित थे।
Previous articleधनिष्ठा देवगन और उत्कर्ष ने दिलाया हरियाणा को गोल्ड मैडल
Next articleअपने आसपास रखें स्वच्छता : कटारिया