कुरुक्षेत्र हलचल। शिक्षामंत्री कंवर पाल ने विधानसभा सत्र पर बोलते हुए कहा कि सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण बिलों को पास करने काम किया गया है। सत्र के दौरान बीसीए को 8 फीसदी आरक्षण, महिलाओं को 50 फीसदी भागीदारी सहित केन्द्र के किसानों के हित में बनाए गए बिलों पर चर्चा करने के लिए एक प्रस्ताव लाया गया, परंतु विपक्ष ने इस पर चर्चा करने से मना कर दिया।
भारतीय लोकतंत्र की शायद यह पहली घटना है जब सता पक्ष तो बिल पर चर्चा करना चाहता परंतु विपक्ष ने इस पर चर्चा करने से मना कर दिया है। इससे यह साबित होता है कि विपक्ष किसानों को 3 बिलों के प्रति गुमराह करने का काम कर रहा है, जबकि इन तीनों बिलों से किसानों का कोई भी अहित नहीं होगा, बल्कि ये तीनों बिल 100 फीसदी किसानों के हित के लिए ही बनाए गए है।