नए बस स्टैंड पर अब हर व्यक्ति पर रखी जाएगी नजर….

यमुनानगर (रादौर)। शहर के नए बस स्टैंड पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रोडवेज की ओर से चार बडे हाई डेफिनेशन एचडी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। बस स्टैंड पर बडे सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने से अब हर व्यक्ति पर नजर रखी जा सकेगी। दो कैमरे बस स्टैंड के बाहर ग्राऊंड में  व दो कैमरे बस स्टैंड के अंदर लगाए गए है। यह जानकारी देते हुए बस स्टैंड रादौर के इंचार्ज गुरचरणसिंह बडशामी व मोतीराम बडशामी ने बताया कि कुछ महीनों पहले शहर में  रोडवेज की ओर से नया बस स्टैंड बनाया गया है। बस स्टैंड पर हर रोज हजारों लोग बसों में सफर करने के लिए पहुंचते है। जिसको देखते विभाग की ओर बस स्टैंड पर बडे सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। अब बस स्टैंड पर आने जाने वाले हर व्यक्ति पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से कडी नजर रखी जा सकेगी। बस स्टैंड के कार्यालय में सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल रूम बनाया गया है। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए बस स्टैंड पर समय सारणी लगाई गई है। जिसकी मदद से यात्री अपने गणतव्य तक समय पर पहुंच सकते है।
Previous articleरेलवे कालोनी में सड़क किनारे बना गढ्ढा दे रहा हादसों को न्‍यौता
Next articleशार्ट सर्कि ट से कपडे की दुकान में लगी आग