साढौरा। डा. बाबा भीम राव अंबेडकर की सही सोच पर ही देश के सविंधान की रचना हुई थी। बाबा भीम के आदर्शों पर चलकर युवाओं को समाज व लोकतंत्र में अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए। युवा पीढ़ी समाज की रीढ की हड्डी ही नही बल्कि देश को चलाने में भी भूमिका निभाते है। मंगलवार को रॉयल पैलेस में आयोजित जिला स्तरीय युवा सम्मेलन कार्यक्रम में बसपा के प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश भारती ने यह बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता बसपा के जिलाध्यक्ष राकेश गौतम द्वारा की गई। मंच संचालन सिद्दार्थ नरेश पिंजोरा द्वारा किया गया। प्रकाश भारती ने कहा कि युवाओं को डा. भीम राव अंबेडकर के मार्ग पर चलकर उच्च शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। ताकि भविष्य में युवा भी समाज का अभिन्न अंग बन सके। उन्होंने युवाओं को समाज में फैल रही सामाजिक बुराईयों को झड़ से खत्म करने के अलावा नशे से भी दूर रहने का आहवान किया। प्रकाश भारती ने कहा कि आज डा. बाबा भीम राव अंबेडकर के कारण ही दलित समाज को खुलकर जीने की आजादी मिल पाई है। लेकिन भाजपा सरकार सविधान के साथ छेड़छाड़ करके दलितों के साथ अन्याय करने का काम कर रही है। जोकि दलितों के मूल अधिकारों के विरूद्ध है। उन्होंने कहा कि आगामी 2019 के चुनावों में बसपा-इनेलो गठबंधन की सरकार बनेगी। सरकार बनने पर युवाओं की हितों की रक्षा के अलावा रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएगे। उन्होंने युवाओं को 7 अक्तूबर को गोहाना में गठबंधन की रैली तथा 9 अक्तूबर को करनाल की सब्जी मण्डी की रैली में पहुंचने का न्यौता दिया। प्रदेश महासचिव नरेश सारन ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में भाईचारे के माहौल को बिगाडऩे का काम कर रही है। जो प्रदेश विकास के मामले में देश में सबसे आगे था, आज भाजपा उसे गर्क में ले जाने का काम कर रही है। भाजपा सरकार में किसानों व युवा वर्ग का सबसे ज्यादा शोषण हो रहा है। समाज का हर वर्ग भाजपा की दमनकारी नीतियों से निराश है। मौके पर प्रदेश सचिव मंगत राम सैनी, चौ. रणबीर सिंह, रामेश्वर दास, सूरता राम बकाला, धर्मबीर ढींढसा, ब्रहमपाल, विनोद पिंजोरा व सुशील सहित सैकड़ों युवा उपस्थित थे।
रिपोर्ट : शिवम अग्रवाल