BSP की बढती लोकप्रियता से झूठी अफवाहें फैला रही विपक्षी पार्टियाँ : चौधरी अकरम खान

छछरौली कार्यालय में कार्यकर्ता मीटिंग लेते चौधरी अकरम खान।
छछरौली कार्यालय में कार्यकर्ता मीटिंग लेते चौधरी अकरम खान।

यमुनानगर (छछरौली)। पूर्व विधानसभा स्पीकर चौधरी अकरम खान ने छछरौली स्थित अपने कार्यालय में कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए चौधरी अकरम खान ने कहा कि बीएसपी की बढती लोकप्रीयता को देखकर डरे सहमे अन्य पार्टियों के लीडर झूठी अफवाह भी फैला रहें है।

छछरौली कार्यालय में चौधरी अकरम खान को सुनते कार्यकर्ता
छछरौली कार्यालय में चौधरी अकरम खान को सुनते कार्यकर्ता

उन्होने कहा कि देश व प्रदेश की मौजूदा सरकारों से किसान मजदूर छोटा व्यापारी पूरी तरह से परेशान हो चुका है। देश के प्रधानमंत्री ने देश की जनता को चार सालों से नोट बंदी व जीएसटी में उलझाकर रखा हुआ है। वह जनता को उलझाकर खुद विश्व भ्रमण पर निकल जाते थे। अब चुनाव के मौके पर प्रधानमंत्री को किसान याद आया ओर चुनावी फायदे के लिए अब फसलों में नाममात्र की वृद्वि कर वाहावाही लूटने की फिराक में है। उन्होंने कहा कि अब किसान समझ चुका है कि चार साल से किसानों को देश व प्रदेश में अपना हक मांगने पर सरकार किसानों पर लाठीचार्ज करवा रही थी। अब चुनाव आते ही किसान से झूठी हमदर्दी दिखाने लगे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बेटी बचाव बेटी पढाओ की बात करती है पर इस सरकार में ऐसे मंत्री भी है जिनके सचिव बहु को तीन बेटियां होने पर मारकर घर से बाहर निकाल देते है। उस समय प्रदेश में बेटी बचाव बेटी पढाओ का झूठा ढोंग करने वाले सब देखकर भी अनदेखा कर देते है। प्रदेश में चारों तरफ हाहाकार मची हुई है। भ्रष्टाचार जड से खत्म करने वाली सरकार के विधायकों का कई कई भ्रष्टाचार के मामलों में नाम पूरे प्रदेश की जनता के सामने उजागर होते है पर सरकार अपने विधायक व मंत्रियों को बैठा लेती है। उन्होने कहा कि जिला यमुनानगर में भ्रष्टाचार का नंगा नाच दिन-रात खेला जा रहा है।

Previous articleकिसान का बेटा इसरो के लिए तैयार करेगा स्पेस क्राफट और सेटेलाइट के डिजाइन..
Next articleस्टेनोग्राफर के 1085 पदों पर भर्तियां, योग्यता 12वीं पास