धान की खराब फसल का 35 हजार प्रति एकड़ मुआवजा दे सरकार: बृजपाल छप्पर

Many men experience challenges related to sexual health, which can impact their relationships and self-esteem. Seeking help has become more accessible, as some individuals turn to an online pharmacy without prescription for discreet options. It’s vital to approach these alternatives with caution and consult a healthcare professional to ensure safety and effectiveness.

>कांग्रेसी नेता ने नायब तहसीलदार डा जोधा सिंह को ज्ञापन डी सी यमुनानगर के नाम का ज्ञापन सौंपा भेजा

यमुनानगर/साढौरा। कांग्रेसी नेता बृजपाल छप्पर व  पूर्व सरपंच अक्षय अग्रवाल की अगुवाई में बड1ी संख्या में किसान सरस्वती नगर (मुस्तफाबाद) मे  नायब तहसीलदार डॉ जोधा सिंह से मिले और डी सी यमुनानगर  के नाम ज्ञापन भेजा। उन्होंने बताया की बेमौसमी बरसात से किसानों की हजारों एकड़ धान की फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है, जिससे किसान पूरी तरह बर्बाद हो चुका है। पहले से ही किसान आर्थिक मंदी से गुजर रहे है। ज्यादा बरसात होने से किसानों की सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया है। किसान लगातार कर्ज के बोझ के तले दबता जा रहा है।
सरकार का किसान की तरफ कोई ध्यान नहीं क्योंकि किसान की फसल में प्रयोग होने वाली खाद दवाइयां डीजल कई गुना महंगा होते जा रहे है। हम सरकार से मांग करते हैं किसानों की खराब धान की फसल का सर्वे कराकर कम से कम 35 हजार प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए ताकि किसान को कुछ राहत मिल सके। इस अवसर पर जसवीर सिंह अलाहवत प्रोफेसर सोनू राणा सनी राणा महिंद्र कलावड महिंद्र सैनी जोगिंदर नंबरदार बब्बर सैनी बिंदर चहल गोल्डी शर्मा महेंद्र सैनी वेद प्रकाश सुरेश कुमार प्रजापति देशराज नरेश राणा दीपा गुर्जर करनैल सिंह मनजीत सिंह लक्ष्मण सिंह  सतपाल गुरविंदर सिंह संजू भट्टल लवली सैनी गुरमीत सिंह बाल्मीकि मांगा राम दीपा गुज्जर प्रिंस सैनी स कर्म सिंह आदि मौजूद थे।
Previous articleहिन्दू स्कूल में तीन दिवसीय दिव्य गीता सत्संग कार्यक्रम 7 अक्टूबर से
Next articleसीएम से मिलें नगर पंचायत संघर्ष समिति के पदाधिकारी