यमुनानगर। बैंक कालोनी में स्थित बिलीवर्स इस्टर्न चर्च की समाज सेवी संस्था ब्रिज आफ होप में निशुल्क हैल्थ कैम्प लगाया गया। यह कैम्प फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन आफ इंडिया की टीम द्वारा लगाया गया। यह संस्था ब्रिज आफ होप में समय समय पर निशुल्क कैंप लगाकर लोगों को स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करती है। ब्रिज आफ होप अपने बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए बहुत से विषयों पर जागरूक प्रोग्रामो का आयोजन करवाती है। इस अवसर पर डॉ आरती ने अभिभावकों और युवाओं का जनरल चैक अप किया और उनके खून की जांच मुफ्त में की गई। डाक्टर इन्दू कपूर और उनकी टीम द्वारा आये हुए लोगों की आंखों का मुआइना किया गया और मुफ्त चश्मे दिए गए। इस अवसर पर डॉ रमन सचदेवा, डाक्टर अंजना तेलूजा, नवीन कुमार, मिस्टर कपिल व अन्य टीम के सदस्य उपस्थित रहे वहीं ब्रिज आफ की प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर मैडम मारीया सुनीता बलविंदर प्रीति और पुष्पा विशेष रूप से उपस्थित रहे। यह प्रोग्राम शाम साढ़े चार बजे तक चलता रहा। ये कैम्प बहुत ही कामयाब रहा।