गुरु नानक खालसा कॉलेज में २५वें रक्तदान मेले में हुआ 270 यूनिट रक्तदान

*रक्तदान के क्षेत्र में कॉलेज 6 बार हरियाणा के राज्यपाल द्वारा हो चुका है सम्मानित
यमुनानगर। गुरु नानक खालसा कॉलेज में लायंस क्लब और सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के सौजन्य से २५वें रक्तदान मेले का आयोजन किया गया। इसका विधिवत उद्घाटन कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र के डीन कॉलेजस प्रोफेसर डॉ रजनीश कुमार शर्मा ने अन्य अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलित कर के किय। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है जिस का सदुपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मानवता का कोई धर्म नहीं होता इसलिए हमें परोपकार की भावना से जरूरत के अनुसार रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने गुरु नानक खालसा ग्रुप ऑफ़ एजुकेशनल इंस्टीच्युशनस के सरपरस्त सरू भूपिंदर सिंह जौहर समाज के सर्वांगीण भलाई और विकास के लिए किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से जहाँ मानव जीवन निरोगी और स्वस्थ रहता है वहीँ परहित की भावना बलवती होती है। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में रक्तदान करने वाले रक्तदानीयों की संख्या सबसे ज्यादा है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ मंदीप सिंह ने मुख्या अतिथि का स्वागत करते हुए बताया कि कॉलेज को नैक द्वारा लगातार ए प्लस ग्रेड मिलने का गौरव प्राप्त है। उन्होंने कहा कि रक्तदान के क्षेत्र में कॉलेज को 6 बार हरियाणा के राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया है उन्होंने कहा कि कॉलेज की उपलभ्धियों को देखते हुए सरकार ने कॉलेज के विकास हेतु 2 करोड़ रुपए की धनराशी दी है ! कार्यक्रम में लायंस क्लब के प्रोजेक्ट चेयरमैन रणबीर धीमान और सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के मुख्या प्रबन्धक रतन मह्नोट ने युवा पीढ़ी को अंधविश्वासों का परित्याग करके रक्तदान के साथ साथ अंगदान को बढावा देना चाहिए ! कार्यक्रम के आयोजक प्रोफेसर बाल कृष्ण ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज के स्थापना दिवस से पहले हर वर्ष इस रक्तदान मेले का आयोजन किया जाता है। रक्तदान मेले में कॉलेज के छात्र छात्राओंए प्राध्यापकों, समाज सेवी संस्थायों के द्वारा मिल कर लगभग 270 यूनिट रक्तदान किया गया ! रक्तदान शिविर में समाज और कॉलेज स्टाफ के स्टार रक्तदानियो को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज प्रबन्धक समिति के वित् सचिव अमरदीप सिंह, लायंस क्लब के प्रधान यशपाल चोपड़ा, सचिव संजय लाम्बाए वित् सचिव बलविंदर जोहर, सेंट्रल बैंक ओफ इंडिया जगाधरी ब्रांच के सीनियर मेनेजर एसके फूल, मेजर आर एस भट्टी, डॉ० अनिल अग्रवाल, सुधीर वैद, नरिंदर मखीजा, रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव रंधीर और प्रोजेक्ट ऑफिसर रणबीर सोही समाज सेवी कमल खरबंदा और श्रीमती विजय बब्बर इत्यादि उपस्थित थे।

 

Previous articleबाल सुरक्षा समिति की बैठक में बच्चों की सुरक्षा एवं देखभाल से जुड़े मुद्दों पर हुआ विचार
Next articleयुवा कांग्रेस नेता शुभम गौरी ने साढौरा के विकास की उठाई मांग