चनेटी बौद्ध स्तूप पर मेयर व विधायक ने दीप जलाकर मनाई बुध पूर्णिमा

yamunanagar hulchul bodh stupa chaneti 2
बौद्ध स्तूप पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते मेयर मदन चौहान

– संपूर्ण मानवता की अमूल्य निधि और महान समाज सुधारक थे महात्मा बुद्ध
यमुनानगर। बुद्ध पूर्णिमा के बुधवार को चनेटी स्थित बौद्ध स्तूप पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर निगम मेयर मदन चौहान, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा व आरएसएस के जिला कार्यवाह अमर सिंह ने बौद्ध स्तूप पर दीप जलाकर बुध पूर्णिमा मनाई। इस दौरान चनेटी के पूर्व सरपंच अशोक चनेटी, बौद्ध धर्म के अनुयायियों व ग्रामीणों ने उनका फूल मालाएं पहनाकर आभार जताया। वहीं, उनके साथ बौद्ध स्तूप पर सैकड़ों दीप प्रज्जवलित किए।

yamunanagar hulchul bodh stupa chaneti 3
चनेटी बौद्ध स्तूप पर दीप जलाते मेयर मदन चौहान

मेयर मदन चौहान ने कहा कि महात्मा बुद्ध बौद्ध धर्म के संस्थापक और महान समाज सुधारक थे। वे प्राणी हिंसा के सख्त विरोधी थे। महात्मा बुद्ध ने कहा था कि जैसे मैं हूूं, वैसे ही वे हैं, और ‘जैसे वे हैं, वैसा ही मैं हूं। इस प्रकार सबको अपने जैसा समझकर न किसी को मारें, न मारने को प्रेरित करें। जहां मन हिंसा से मुड़ता है, वहां दुःख अवश्य ही शांत हो जाता है। अपनी प्राण-रक्षा के लिए भी जान-बूझकर किसी प्राणी का वध न करें। महात्मा बुद्ध का अहिंसा, करुणा और मैत्री का संदेश संपूर्ण मानवता के लिए अमूल्य निधि है और उनका संदेश मानव मात्र के लिए हमेशा प्रासंगिक बना रहेगा। उन्होंने अनेक प्रकार से प्राणी हिंसा की निंदा की और समाज में अनेक सुधार कार्य किए। हमें उनकी शिक्षाओं का अनुशरण करना चाहिए। विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि आज बौद्ध धर्म को मानने वाले विश्व में 50 करोड़ से अधिक लोग इस दिन को बड़ी धूमधाम से मनाते हैं। हिन्दू धर्मावलंबियों के लिए बुद्ध विष्णु के नौवें अवतार हैं। अत: हिन्दुओं के लिए भी यह दिन पवित्र माना जाता है। बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए बुद्ध पूर्णिमा सबसे बड़ा त्यौहार का दिन होता है। इस दिन अनेक प्रकार के समारोह आयोजित किए गए हैं। मौके पर अशोक चनेटी, अमर सिंह, सुखदेव सिंह, रिंकू आदि मौजूद रहे।

Previous articleकृषि मशीनीकरण को बढ़ावा देने के लिए सभी पात्र आवेदकों को अनुदान देने का निर्णय
Next article9 से 19 मई तक कहां-कहां लगेंगे बिजली कट