यमुनानगर/साढौरा। श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति द्वारा हिंदू स्कूल में रक्तदान शिविर में थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों की सहायता के लिए 151 यूनिट रक्त डोनेट किया गया। गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद के आशीर्वाद से विधायक घनश्याम अरोड़ा ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। स्वामी ज्ञानानंद ने युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सत्संग के साथ समाज सेवा करना अत्यंत पुण्य माना जाता है। सचदेव चुग ने कहां स्वामी ज्ञानानंद की प्रेरणा से रक्तदान के प्रति बहुत उत्साह रहा। इस शिविर में चंडीगढ़ के जीएमसीएच के ब्लड बैंक की टीम ने रक्त्त डोनेट करवाया शिविर में आईटीआई साढौरा के बच्चों द्वारा 151 यूनिट मैं से 70 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। युवा राघव गर्ग ने बताया कि सभी युवा इसी तरह के समाजसेवी कार्यों में अपनी रुचि हमेशा बनाए रखते हैं। उन्होंने बताया कि सभी युवा इस तरह के कार्यों में निस्वार्थ भाव से अपनी सेवा करते हैं। इस नेक कार्य के लिए स्वामी ज्ञानानंद द्वारा आईटीआई के प्रिंसिपल अश्वनी कुमार को गीता दी गई।
रिपोर्ट : शिवम अग्रवाल