मुण्डा माजरा के शिव मंदिर मे रक्तदान शिविर का किया आयोजन

यमुनानगर। 2019 को मुण्डा माजरा के शिव मंदिर मे जीवन दीप संस्थान, लायंस क्लब यमुनानगर-जगाधरी व जिला यमुनानगर के मिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोशिऐश्न के सहयोग से एक रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य मेले को आयोजन किया गया। जिसमे मुख्‍य अतिथि के रूप मे माननीय कन्वरपाल अध्यक्ष हरियाणा विधानसभा व विशिष्ट अतिथि के तौर पर डा0 विजय कुमार दहिया चिकित्सा अधिक्षक जिला नागरिक अस्पताल यमुनानगर ने भाग लिया। इस अवसार पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री कन्ंवरपाल जी ने कहा कि संस्थाओ के सहयोग से इस प्रकार का रक्त दान शिविर व स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाता है उससे आमजन को काफी सहायता मिलती है ओर निर्धन व असहाय लोगो को विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य सबन्धित उपकरण उपलब्ध करवा व उनकी शारिरिक जांज कर उन्हे स्वास्थ्य लाभ दिया जाता है उन्होने ने कहा कि रक्तदान एक महा दान है ओैर इस प्रकार के रक्त शिविर से एकत्रित रक्त कई लोगो कि जान बचा सकता है। उन्होने बताया कि एक स्वस्थ व्यक्ति एक वर्ष मे तीन बार रक्त दान कर सकता है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार अपने नागरिको अच्छी स्वास्थ्य सेवाऐं देनें के लिए प्रयासरत है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डा0 विजय दहिया ने बताया कि इस स्वास्थ्य मेले मे सिविल अस्पताल व शहर के प्राईवेट अस्पतालो के 11 से अधिक चिकित्सको ने अपनी सेवाएं दी है। उन्होने आयुष्मान योजना का जिक्र करते हुए कहा कि आज के मेले मे इस योजना के तहत हेल्थ कार्ड वितरित किए गए है। जिसके तहत इस योजना मे पंजीकृत परिवार एक वर्ष मे पांच लाख रूप्ये तक के स्वास्थ्य बिमे का लाभ उठा सकता है ओर आयुष्मान योजना मे पंजीकृत सरकारी व प्राईवेट अस्पतालो मे अपना ईलाज करवा सकतें है।इस अवसर पर कार्यक्रम के संचालक श्री अशोक मिश्रा जी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस स्वास्थ्य मेले मे 42 श्रवण मशीने बांटी गई, 105 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, 700 नजर के चश्मे वितरित किए गए 235 लोगो की क्राडोयोग्राफि 2630 लोगो को दवाईयां वितरित कि गई व 185 लोगो कि शूगर की जांच की गई इस अवसर पर उन्होने इस स्वास्थ्य मेले को सफल बनाने के लिए यहां पर उपस्थित डा राजकुमार गर्ग, डा रजनीश मितल, डा साहिल गुप्ता, डा वरूण गर्ग, डा मनीश मितल, डा विशाल राजन शर्मा, डा रविकान्त, डा शिवांग मितल, डा शुभांगी गुप्ता, व डा कुलजीत सिंह का धन्‍यवाद किया। इस अवसार पर श्री कमल क बोज श्री आरके जैन, श्री यशपाल चोपडा, श्री एसपी चोपडा, श्री बलिन्द्र सिंह, श्री मन्जित शर्मा, श्री नरेश डिंगरा, मनिंद्र के सन्त व सिविल अस्पताल का स्टाफ आदि उपस्थित थे।

Previous articleपीएनबी के सेवानिवृत्त अधिकारियों के साथ अनुभव किए सांझे
Next articleउपभोक्‍ता संघ ने किसानों के लिए चलाया जागरूकता अभियान