यमुनानगर हलचल। प्रसिद्ध सिद्ध पीठ पंचमुखी हनुमान मंदिर ढाकवाला में विश्व हिन्दू परिषद जिला जगाधरी द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने शिरकत की साथ में गणमान्य अतिथि के रूप में एडवोकेट मुकेश गर्ग प्रतापनगर, अति विशिष्ट अतिथि जिला परिषद चेयरमैन सोहन लाल गोयल, जिला पंचायत व विकास अधिकारी शंकरलाल गोयल साथ रहे। रक्तदान शिविर कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद हरियाणा प्रान्त उपाध्यक्ष सुशील जैन ने की। पीजीआई चंडीगढ़ की टीम के प्रमुख डॉ सुचेत सचदेव अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे।
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल व एडवोकेट मुकेश गर्ग ने रक्तदाताओं व शिविर में सेवा कर रहें कार्यकर्ताओं को सम्मानित करके हौंसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि इस कोरोना वायरस से लड़ाई में विश्व हिंदू परिषद बहुत अहम भूमिका निभा रहा है और उनके यह प्रयास प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि पंचमुखी हनुमान मंदिर समिति ढाकवाला ने पहले भी कोरोना राहत कोष में चैक भेंट किया था व आज के इस रक्तदान शिविर में भी पंचमुखी हनुमान मंदिर समिति के प्रधान व सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा है व मंदिर समिति ने बहुत अच्छी व्यवस्था की उसके लिए वो समस्त समिति को नमन करते है।
उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद द्वारा लाकडाऊन के दौरान जरूरतमंद परिवारों में सूखा राशन भी वितरित किया जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता ने बताया यह कैम्प चंडीगढ़ पीजीआई के लिए लगाया गया है जिसमे 158 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। यह रक्त पीजीआई के मरीजों के लिए काम आएगा। पीजीआई डॉ सुचेत सचदेव ने बताया कि हमारी टीम आज प्राप्त 158 यूनिट रक्त से तीन गुना रक्त बनाएंगे, जिसमें 158 प्लेटलेट, 158 प्लाज्मा, 158 रक्त बन जायेगा, कोरोना वायरस महामारी के चलते यह हमारा अब तक का सबसे बड़ा कैम्प है। कैम्प में पूरी तरह सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया है। इस दौरान एडवोकेट सुखबीर, जयकरण, आनंद,राजेंद्र, अशवनी सिंगला,महिपाल,डा जैनिश छछरौली, डा जितेंद्र प्रतापनगर, डा शमा प्रवीण बिलासपुर आदि उपस्थित रहे।