भारतीय किसान यूनियन का जिला कार्यालय खुला

यमुनानगर। गांव सिसौली जिला यमुनानगर में भारतीय किसान यूनियन के जिला कार्यालय का शुभारंभ राष्ट्रीय किसान महासंघ कोर कमेटी के मेंबर सरदार गुरनाम सिंह चढूनी द्वारा किया गया।ससौली गांव में किसान यूनियन का कार्यालय खोलने का मकसद इतना है कि किसानों को अगर कोई भी समस्या है तो वह कार्यालय में संपर्क करें। साथ ही अगर किसानों को कोई भी दिशा निर्देश देने पड़े तो वह कार्यालय से सभी किसानों को दिए जा सके। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कर्मसिंह  मथाना, बाबूराम गुणध्याणा, सेवा सिंह, धर्म सिंह नंबरदार, जय राम, हरदेव सिंह, कर्नल प्रीतम फौजी, नसीम दराजपुर, विक्रांत, राजीव सिंह, परमजीत सिंह, गौरव सिंह, संदीप, मुनीश कुमार, गुरमीत सिंह, ध्यान सिंह, महेंद्र सिंह, अमरजीत सिंह, संदीप टोपरा, ओम प्रकाश गुलौली आदि आदि किसान उपस्थित थे।
Previous articleबॉर्डर पर तैनात फौजी बांधेंगे यमुनानगर की बेटियों की राखियाँ
Next articleकराटे प्रतियोगिता में छाए न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल के स्टूडेट़स