यमुनानगर/ साढौरा। एक सरकारी बैंक द्वारा गांव नाईवाला के एक किसान की जमीन की 15 अक्टूबर को निलामी किए जाने का भाकियू द्वारा विरोध किया जाएगा। इस बारे में भाकियू के हलका प्रधान सतपाल मानकपुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय किया गया। सतपाल मानकपुर ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकारों की किसान विरोधी नीतियों के कारण किसानों को फसल से घाटा उठाना पड़ रहा है। जिससे किसान कर्ज के बोझ में दबते जा रहे हैं। इन हालात में बैंक द्वारा किसान की जमीन की निलामी किए जाना बहुत गलत है। भाकियू इस मामले में किसान का साथ देते हुए निलामी का डटकर विरोध करेगी। मौके पर कर्मचंद शामपुर, सुभाष, रामपाल, नाजर दीन, आलमगीर, सावर अली, सुलेमान, जनक पांडों व मामराज उपस्थित थे।
रिपोर्ट: शिवम अग्रवाल