यमुनानगर। भारतीय किसान यूनियन द्वारा प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी की अध्यक्षता में शुगर मिल द्वारा किसानों की बकाया पेमेंट को लेकर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा के कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। वहीं, सरकार से मांग की कि किसानों की गन्ने की पेमेंट जल्द से जल्द की जाए । विधायक ने आश्वासन दिलाया कि जल्द ही किसानों की पेमेंट उनके खाते में डाल दी जाएगी। इस पर किसान संतुष्ट नहीं हुए और भारतीय किसान यूनियन ने यह ऐलान किया कि यदि 31 अगस्त तक CM के दौरे से पहले या तो CM की किसान यूनियन के नेताओं से बात करवाई जाए नहीं तो 31 तारीख को CM रोड शो करेंगे और भारतीय किसान यूनियन भी उसके पैर लर काले झंडे लेकर रोड शो करेंगी आज किसान अपनी फसल का मूल्य लेने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है और यह बीजेपी किसान विरोधी सरकार रोड शो और न जाने कैसे-कैसे प्रोग्रामों में बिजी है आज किसान की सुध लेने वाला कोई नहीं है लगभग 4 महीने का समय हो चुका है मिल में गन्ना डालें मैं तो मिल पेमेंट कर रहा है और ना सरकार कोई मदद किसानों की कर रही है अब किसान करे तो क्या करें या तो किसान फांसी खाए या फिर वह सरकार से लड़कर मरे अब किसानों को इन्हीं दो रास्ते में से एक रास्ता चुनना पड़ेगा किसान नेता सरदार गुरनाम सिंह चढूनी ने ऐलान किया कि 31 तारीख तक अगर कोई हल नहीं निकला तो पूरे जिले की किसान यूनियन 31 अगस्त को गांव सुडल के गुरुद्वारा साहिब में इकट्ठी होगी और वहीं से आगे की रणनीति बनेगी आज के इस मौके पर कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कर्मसिंह मथाना बाबूराम गोंडवाना हरपाल सुंडल संजू डायरेक्टर मनदीप रोड छप्पर विक्रांत राजीव सिंह परमजीत सिंह गौरव सिंह संदीप मनीष कुमार गुरमीत सिंह गुरमुख सिंह राजकुमार महेंद्र सिंह ध्यान सिंह सतीश अलाहर गुरविंदर सिंह अमरजीत सिंह कृष्ण कुमार कश्मीरी लाल राजकुमार सीपीओ वाला सतपाल सिंह करनैल सिंह सीटू नंबरदार ढिल्लों ओम प्रकाश मामचंद रुला खेड़ी नेता सिंह कर्म सिंह सुड़ैल संदीप महेश्वरी जसबीर बदन पुरी राजेंद्र सनखेड़ा आदि किसान मौजूद थे।
ReplyForward
|