गन्ने का भुगतान न होने पर भाकियू ने 18 जुलाई को बुलाई महापंचायत

यमुनानगर (रादौर) । सरस्वती शुगर मिल द्वारा किसानों के गन्ने के भुगतान का लगभग 136 करोड रूपया न दिए जाने पर किसानों में रोष बढता जा रहा है। मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने कमर कस ली है। 18 जुलाई को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में सुबह 10 बजे भाकियू की ओर से जिले के गन्ना उत्पादक किसानों की महापंचायत बुलाई गई है। जिसकी अध्यक्षता भाकियू प्रदेश अध्यक्ष गुरनामसिंह चढूनी करेंगे। इस बारे जानकारी देते हुए भाकियू जिला प्रधान संजू गुंदयाना ने बताया कि सरस्वती शुगरमिल द्वारा 12 अप्रैल से 26 मई तक शुगरमिल में किसानों द्वारा सप्लाई किए गए गन्ने का भुगतान नहीं किया है। गन्ने का भुगतान न होने से किसानों को आर्थिक रूप से परेशानी झेलनी पड रही है। किसान अपनी फसलों को तैयार करने के लिए आढती से ब्याज पर पैसा लेकर अपना गुजारा कर रहा है। लेकिन उसकी करोडों रूपए की राशि शुगरमिल की ओर बकाया है। उन्होंने बताया कि बुधवार की महापंचायत में  किसान मामले को लेकर ठोस निर्णय लेेेेगे। उन्होंने सभी किसानों से अपील की कि वे महापंचायत में समय पर पहुंचकर  अपनी एकता का परिचय दें।
जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com

 

 

Previous articleकांग्रेस सरकार बनने पर अवैध खनन व ओवरलोडिंग पर कसेंगे लगाम : सतीश दताना
Next articleकांग्रेस प्रदेश सचिव एडवोकेट धर्मबीर कण्डरौली ने सुनी लोगों की समस्याएं