भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की नामी बिजनेसमैन संजीव जुनेजा से मुलाकात

JP Nadda Ji & Sanjeev Juneja Ji

– 1000 उत्कृष्ट हस्तियों तक पहुंच कर बनाकर भाजपा की उपलब्धियों से रूबरू करवाएंगे भाजपा अध्यक्ष.
– ब्रांड मशीन के नाम मशहूर हैं भारत के जाने-माने बिजनेस टाइकून एवं निवेशक डा. संजीव जुनेजा.
– जुनेजा ने भारत को दिए हैं केश किंग, डा. ऑर्थो, पेट सफा और रूप मंत्रा जैसे बड़े-बड़े हाउसहोल्ड
– आयुर्वेदिक ब्रांडस, प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं जुनेजा.

चण्डीगढ़, 15 जून। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने संपर्क से समर्थन अभियान के तहत पूरे भारतवर्ष में 1000 उत्कृष्ट हस्तियों से मिलने के लिए अभियान चलाया हुआ है। जिसके चलते आज श्री नड्डा का लावलष्कर प्रसिद्ध व्यवसायी एवं एसबीएस बॉयोटेक ग्रुफ ऑफ कंपनीज के फाउंडर डा. संजीव जुनेजा के चंडीगढ़ निवास पर पहुंचा। इस दौरान जे.पी. नड्डा के साथ सौदान सिंह (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), अनिल जैन (राज्यसभा सांसद), अरूण सूद (प्रदेशाध्यक्ष), श्री निवासन (संगठन मंत्री) सहित कई गणमान्य नेता भी उपस्थित रहे।

श्री जुनेजा ने जे.पी. नड्डा को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया और उनकी माता उषा जुनेजा, बहन राधिका चीमा ने वस्त्र भेंट कर सभी का स्वागत किया। मुलाकात के दौरान संजीव जुनेजा ने कहा कि आज विश्‍व में सभी बड़े इंवेस्टर भारती इकॉनोमी में निवेष करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी का 10 ट्रिलियन का जीडीपी सपना समय सीमा से पूर्व ही पूरा होने के संकेत दिख रहे हैं। इसके अलावा जुनेजा ने आयुर्वेदिक चिकित्सा पर आधारित अस्पतालों को सहयोग एवं सबसिडी देने की मांग की। जुनेजा ने मेक इन इंडिया एवं वॉकल फॉर लोकल में उनके द्वारा दिए गए प्रयासों के बारे में भी बताया।

श्री जुनेजा ने जोर देकर कहा कि वे भारतीय लोकतंत्र में अवसरों की संभावना की पराकाष्ठा को प्रस्तुत करते हैं कि कैसे अंबाला के एक छोटे से गांव से शुरू हुए उनके व्यवसाय ने आज देश-विदेश में परचम फैलाया है। यह संभावनाएं केवल एक लोकतांत्रिक देश में ही संभव है। भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने फर्स्‍ट जैनरेशन एंटरप्रन्योर संजीव जुनेजा की उपलब्धियों की खुले मन से तारीफ की व कहा देष को ईमानदार एवं कर्मठ व्यवसायियों की जरूरत है।

इस दौरान श्री नड्डा ने भारतीय जनता पार्टी के 9 वर्षों के सफल कार्यकाल के दौरान किए गए देश एवं राज्यों के विकास कार्यों, जीएसटी रॉल मॉडल के साथ-साथ और भी अन्य विषयों पर चर्चा की। श्री नड्डा ने कहा कि उन्हें मालूम है कैसे बिजनेसमैन देश हित में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। डा. संजीव जुनेजा ने जे.पी. नड्डा एवं उनकी टीम को बताया कि हर माह 15 लाख परिवार उनकी कंपनी के प्रोडक्टस इस्तेमाल करते हैं। जुनेजा ने भारत सरकार की कई पॉलिसीज खासतौर पर जीएसटी में अभूतपूर्व कलैक्‍शन पर खुले मन से तारीफ भी की।

इस दौरान उन्होंने डा. जुनेजा के बच्चों दिविता जुनेजा और दिवम जुनेजा से डिजिटल इंडिया बारे बातचीत की। दिविता जुनेजा और दिवम जुनेजा जोकि 2024 में लोकसभा के लिए पहली बार वोट करेंगे, जे.पी. नड्डा से मिलकर उत्साहित दिखे। बता दें, भारत के जाने-माने बिजनेस टाइकून एवं निवेशक डा. संजीव जुनेजा जोकि ब्रांड मशीन के नाम से भी जाने जाते हैं।

डा. जुनेजा ने भारत को बड़े-बड़े हाउसहोल्ड आयुर्वेदिक ब्रांडस दिए हैं। जिनमें डा. ऑर्थो, पेट सफा, रूप मंत्रा, सच्ची सहेली इत्यादि प्रमुख हैं। डा. जुनेजा एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। वह ‘लोकल फॉर वोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के अभियान का समर्थन करते हैं। आयुर्वेद के क्षेत्र में उनके उच्च कोटि की भागीदारी के लिए डा. संजीव जुनेजा को कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है।

Previous articleThe Brand Machine – Sanjeev Juneja
Next article8300% रिटर्न देने वाली टाटा ग्रुप की कंपनी बनी गगनयान मिशन का हिस्सा, मिला ये काम