भाजपा ने उत्तराखंड प्रकोष्ठ का गठन किया, जल्द होगा सम्मेलन

यमुनानगर। हरियाणा में रह रहे उत्तराखंड के लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से राजनीति से जोडऩे के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी ने भाजपा उत्तराखंड प्रकोष्ठ का गठन किया है। रविवार को पी॰डबल्यू॰ डी रेस्ट हाउस जगाधरी में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह प्रवक्ता भारत भूषण जुयाल ने कहा कि भाजपा ने हरियाणा के विकास में विशेष योगदान देने वाले हरियाणा में रह रहे उत्तराखंड के लोगों की भावनाओं को समझते हुए इस प्रकोष्ठ का गठन किया है।
भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने अंबाला से ओमप्रकाश भट्ट को प्रदेश संयोजक का दायित्व सौंपा है। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर प्रकोष्ठ का गठन कर शीघ्र ही प्रदेश स्तरीय सम्मेलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिरसा से इसकी शुरूआत की गई है व अभी तक प्रदेश के 12 जिलों में ज़िला स्तरीय प्रकोष्ठ का गठन कर दिया गया है और बहुत जल्द पूरे प्रदेश में ज़िला स्तरीय कार्यकारिणी का गठन कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि 14 अक्टूबर को यमुनानगर के उत्तराखंड भवन में प्रकोष्ठ द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज शिरकत करेंगे। ज़िला मीडिया प्रभारी सुमीत गुप्ता ने कहा कि भाजपा हर वर्ग को साथ लेके चलने वाली पार्टी है। इसी के चलते हरियाणा में उत्तराखंड प्रकोष्ठ एवं पूर्वांचल प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा व्यक्ति विशेष या वर्ग विशेष की राजनीति नहीं करती। भाजपा का उद्देश्य है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके। ज़िला कार्यकारिणी के गठन के सवाल पर ओम् प्रकाश भट्ट ने कहा कि कुछ नामों पर ज़िला संयोजक के लिए चर्चा चल रही है और माननीय संगठन मंत्री सुरेश भट्ट से विचार विमर्श कर के जल्द ही जिले की 11 सदसिय कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी। मौक़े पर ज़िला मीडिया प्रभारी सुमीत गुप्ता, प्रदेश उत्तराखंड प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी अशोक थपलियाल, ज़िला सह मीडिया प्रभारी कुलदीप दुग्गल आदि मौजूद थे।

Previous articleस्वर्णकार सेवा परिषद का वार्षिक राष्ट्रीय स्वर्णकार अधिवेशन व राष्ट्रीय स्वर्णकार महासम्मेलन 21 को : आर्य
Next articleकर्मचारियों की एकमात्र मांग पुरानी पेंशन बेहाल हो