यमुनानगर। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता भूपेंद्र राणा ने आज हल्का रादौर के गांव चमरोडी, रादौरी, बकाना,नागल, छारी,नगला सैंधान मैं किसान भाइयों से मिले और जो पिछले डेढ़ महीने से शुगर मिल चल रही है। परंतु किसानों की गन्ने की पेमेंट अभी तक शुरू नहीं हुई है इस मुद्दे पर किसान भाइयों से विचार-विमर्श किया। इस मौके पर बोलते हुए भूपेंद्र राणा ने कहा कि सरकार ने गन्ने का रेट 10 बढ़ाया है । इस साल गन्ने की लेबर 15 बढ़ गई है । सरकार द्वारा गन्ने के भाव में की गई बढ़ोतरी ऊंट के मुंह में जीरा जैसी हो गई है और ऊपर से शुगर मिल के अधिकारी अभी तक बड़े रेट के बारे में कोई भी बात नहीं कर रहे हैं। शुगर मिल अधिकारी कह रहे हैं कि हमारे पास अभी कोई अधिसूचना नहीं आई है । इन सब परिस्थितियों में किसान अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। परंतु प्रदेश की इस गूंगी और बहरी सरकार को किसानों की आवाज सुनाई नहीं दे रही है। किसान को उसकी मेहनत का भुगतान नहीं हो रहा है। जिससे किसान परेशान हैं यह सरकार किसान विरोधी सरकार है । और आने वाले चुनाव में प्रदेश की जनता भाजपा की निकम्मी सरकार को बदल देगी और प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस पार्टी की होगी। इस मौके पर उनके साथ बलवान
चेयरमैन गोलनपुर, पूर्व सरपंच वेदपाल, पूर्व सरपंच सुरेश कुमार, सरपंच जरनैल सिंह वाल्मीकि, नाथीराम, ओमप्रकाश बकाना, संजू, सुशील कुमार, सोनी मास्टर, परमजीत सिंह, मंगत राम जोगी, धर्मवीर सैनी, इत्यादि अनेक लोग उपस्थित थे।
|