महात्‍मा गांधी के शांति और अहिंसा के आदर्शों का पालन करें : भूपेंद्र राणा

*हरियाणा प्रदेश काँग्रेस के सचिव भूपेंद्र राणा ने कार्यकर्ताओं सहित महात्‍मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद़ाजंल‍ि
यमुनानगर। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयंती के उपलक्ष में हरियाणा प्रदेश काँग्रेस के सचिव भूपेंद्र राणा ने यमुनानगर पेपर मिल में स्थापित महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा को फूलमाला पहनाकर उनको याद किया व उनके द्वारा प्रतिपादित शांति और अहिंसा के आदर्शों का पालन करने का सभी को आह्वान किया भूपेंद्र राणा ने कहा कि  आज  हमारे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती है  देशवासी उनके द्वारा दिए जय जवान जय किसान के नारे का आज भी उद्घोष करते हैं। इस मौके पर उनके साथ वीरेंद्र चौहान, केहर सिंह झंडा, सुरेश कान्हड़ी, छोटे लाल, उमंग शर्मा, बृजमोहन मोनी, शिव कुमार बटेहडी, बलवान चेयरमैन, फारुख खान, वासुदेव शर्मा, बचना सिंह नेगी, राजकुमार वर्मा, अजय जोगी, चरणजीत सिंह, नरेंद्र त्यागी, जिया लाल, शांति प्रकाश,  गुरमेल सिंह, इकराम गुर्जर, महावीर खुर्दी, धर्म सिंह पिंकी, हरीश शर्मा, अश्वनी शर्मा, विशाल शर्मा, संदीप शर्मा, प्रीतम सिंह, ओम प्रकाश, सुख सागर, प्रदीप मसाना, सागर शर्मा, इरशाद खान तिगरी, राजेश्वर अलाहर इत्यादि अनेक लोग उपस्थित थे।
Previous articleगांधी जयंती के उपलक्ष में साईं सौभाग्य ने लगाया खेल शिविर
Next articleजेई की ट्रांसफर के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने किया धरना-प्रदर्शन