हिमालयन वुड बैज का कोर्स करके लौटे स्काउट मास्टर सुनील शर्मा व संजीव शर्मा को किया सम्मानित

हिमालयन वुड बैज का प्रशिक्षण पूरा करके आए सुनील शर्मा व संजीव को सम्मानित करते डीओसी संदीप गुप्ता व तरसेम सिंह।
हिमालयन वुड बैज का प्रशिक्षण पूरा करके आए सुनील शर्मा व संजीव को सम्मानित करते डीओसी संदीप गुप्ता व तरसेम सिंह।
भारत स्काउट एवं गाइड यमुनानगर द्वारा यूनिट लीडरों की बैठक 
यमुनानगर। भारत स्काउट एवं गाइड यमुनानगर इकाई की तरफ से गांव तेजली स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) में जिला भर के यूनिट लीडरों की बैठक का आयोजन किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी आनंद चौधरी के निर्देशानुसार आयोजित बैठक की अध्यक्षता डीओसी स्काउट संदीप गुप्ता ने की और मुख्य अतिथि के रूप में डाइट इंचार्ज तरसेम सिंह ने हिस्सा लिया। बैठक में पंचमढ़ी मध्यप्रदेश से हिमालयन वुड बैज का कोर्स करके लौटे स्काउट मास्टर सुनील शर्मा व संजीव शर्मा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सामूहिक स्काउट प्रार्थना के साथ हुई। उसके बाद डीओसी कब डॉ. अलका शर्मा ने अपने गीत से राष्ट्रीय भावना का संचार किया।
बैठक को संबोधित करते डीओसी स्काउट संदीप गुप्ता।
बैठक को संबोधित करते डीओसी स्काउट संदीप गुप्ता।
डीओसी संदीप गुप्ता ने स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन, कब मास्टर व यूनिट लीडर को संबोधित करते हुए कहा कि खेल-खेल में आनंददायी शिक्षा को बढ़ावा देने वाला स्काउट एक अन्तर्राष्ट्रीय आंदोलन है, जिसका फैलाव 216 देशों में है। स्काउटिंग की सबसे बड़ी खूबी यह है कि हर कदम पर इसमें विद्यार्थियों और अध्यापकों के लिए प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग के आंदोलन के लिए जो विद्यार्थी व अध्यापक जितना कार्य करता है, उससे अधिक वह ग्रहण करता है। उन्होंने कहा कि उत्साही स्काउट मास्टर व गाइड कैप्टन की मेहनत से स्काउटिंग में यमुनानगर जिला का हरियाणा में दूसरा स्थान आया है। यह पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। लेकिन कम से कम पहला स्थान पाए बिना हम मानने वाले नहीं है। इसके लिए सभी को मिलकर मेहनत करनी होगी।
तरसेम सिंह स्काउटिंग आंदोलन विद्यार्थियों को हौंसलों के पंख दे रहा है, जिनके बिना लंबी उड़ान नहीं भरी जा सकती। गवर्नर से सम्मानित हो चुके मधुकर चौहान ने प्रतिभागियों को अपने-अपने स्कूल में स्काउट यूनिट को और अधिक सक्रिय एवं प्रभावी बनाने के गुर सिखाए। रजनीश गुप्ता ने कहा कि गरीब परिवारों के ऐसे विद्यार्थियों को स्काउटिंग ने देश और दुनिया के देशों में घूमने का मौका दिया है, जो जिला की सरहद को पार भी नहीं कर पाए थे। उन्होंने फीलिपींस में स्काउटिंग के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के अपने अनुभव भी सांझे किए। कार्यक्रम का संचालन स्काउट मास्टर दीपक कुमार ने किया। बैठक में प्रशिक्षक गुरचरण सिंह, डीओसी कब मनोज पंजेटा, देवीदयाल सैनी, पवन शर्मा, गोपाल सिंह, योगेश कुमार, उमेश वत्स,  अरुण कैहरबा, रजनीश कालिया,  नेहा पठानिया, अनीता, अवतार सिंह, रोमियो शर्मा सहित अनेक स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन मौजूद रहे।
Previous articleअष्टविनायक पब्लिक स्कूल खरकाली व भारत सीनियर सैकेडरी स्कूल कण्डरौली में मनाया विश्व जनसंख्या दिवस
Next articleसरकार की सबसे पहली प्राथमिकता लोगों की समस्याओं का समाधान करना है : विधानसभा स्पीकर