भगवान परशुराम पब्लिक स्कूल जगाधरी में मनाई तीज, विद्यार्थियों ने किया एनजॉय

yamunanagar hulchul teej par programme यमुनानगर

यमुनानगर। भगवान परशुराम पब्लिक स्कूल जगाधरी में 11 अगस्त को गतिविधि दिवस के रूप में मनाया गया | स्कूल के सभी छात्र और छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया | स्कूल के किंडर गार्टन के विद्यार्थियों ने तीज उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जिसमें बच्चों ने झूले लिए | नन्हें-मुन्हें बच्चे सजे संवरे बहुत मनमोहक लग रहे थे | yamunanagar hulchul teej par programme यमुनानगर अध्यापकों ने उन्हें पारम्परिक तीज के बारे में जानकारी दी | सभी ने इकट्ठे होकर घेवर और फिरनी का आनंद लिया | कक्षा पहली से पांचवी तक के छात्रों ने पेपर बैग मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर रंग-बिरंगे व अच्छे डिजाइनों के बैग बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया | कक्षा छठीं से बाहरवीं तक के विद्यार्थियों ने मेहंदी और टैटू प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें विद्यार्थियों ने आकर्षक डिजाइन बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई | yamunanagar hulchul teej par programme यमुनानगर मेहंदी प्रतियोगिता में प्रीती जारोड़ा प्रथम, शिव्या द्वितीय और कश्मीर कौर तृतीय रही | टैटू प्रतियोगिता में शुभम प्रथम, विवेक सैनी द्वितीय और आदित्य तृतीय रहे | इस अवसर पर स्कूल मैनेजिंग कमेटी, डायरेक्टर, प्रधानाचार्या और उप-प्रधानाचार्या ने बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जिससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढे| कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती गुरप्रीत कौर, श्रीमती काजल, श्रीमती मीनाक्षी, श्रीमती मोनिका शर्मा, श्रीमती मीनू, कुमारी दिशा, कुमारी शिवांगी और कुमारी हिमानी का मुख्य रूप से योगदान रहा |

Previous articleदिल्ली पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय ‘ऐनवाॅय’ कार्यक्रम का दूसरा दिन आज
Next articleकेवल बेटियों वाले परिवारों ने नाच गाकर मनाई तीज