स्वर्गीय विपिन बतरा की याद में करवाया क्रिकेट टूर्नामेंट

छछरौली में स्वर्गीय विपिन बतरा की याद में क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन करते मोहित गर्ग।
छछरौली में स्वर्गीय विपिन बतरा की याद में क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन करते मोहित गर्ग।
यमुनानगर (छछरौली)। छछरौली के राजकीय वरीष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्वर्गीय विपिन बतरा की याद में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें जिले की 12 टीमें भाग ले रही है। टूर्नामेंट का उदघाटन स्वर्गीय विपिन बतरा के
छोटे भाई मनूज बतरा व भाजपा युवा मंडल अध्यक्ष मोहित गर्ग ने किया।
मोहित गर्ग ने स्वर्गीय विपिन बतरा की याद को ताजा करते हुए कहा कि
स्वर्गीय विपिन बतरा जी क्षेत्र के बहुत ही अच्छे प्रतिभावन खिलाडी थे।
विपिन बतरा एक अच्छे क्रिकेटर के साथ साथ एक अच्छे व्यक्तित्व के स्वामी
थे। उन्होने बताया कि उनकी याद में युवा हर साल क्रिकेट का आयोजन कराकर
उनको सच्ची श्रद्धाजंलि देते है। स्वर्गीय विपिन बतरा के साथ क्रिकेट
मैदान पर बिताये गये पलों को भावुक मन से याद करते हुए उन्होने कहा कि उस
महान खिलाडी के साथ कई टूर्नामेंट खेले है। उन्होने बताया कि जब भी उनके
साथ मैदान पर उतरे हर बार कुछ नया ही सीखने को मिला है। उनके द्वारा
क्षेत्र में कई खेल टूर्नामेंटों का आयोजन किया जाता था ओर छछरौली का
युवा आज भी उनके दिखाये गये मार्ग पर ही चल रहा है। स्वर्गीय विपिन बतरा
के छोटे भाई अनुज बतरा ने बताया कि बडे भाई की कमी छछरौली के युवाओं ने
हमेशा से ही पूरी की है। उन्होने कहा कि हम आज भी उनके दर्शाये गये मार्ग
पर ही चल रहें है। स्वर्गीय विपिन बतरा उनके दिलों में हमेशा ही जिंदा
रहेगें। स्वर्गीय विपिन बतरा का तीन साल पहले एक सडक हादसे में निधन हो
गया था।
फोटो कैप्शन

छछरौली में स्वर्गीय विपिन बतरा की याद में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ।
छछरौली में स्वर्गीय विपिन बतरा की याद में क्रिकेट
टूर्नामेंट का आयोजन हुआ।

4 Attachments

Previous articleकलेसर गांव में खुले में शौच करने पर लगेगा जुर्माना
Next articleजवाहर नवोदय विद्यालय चुहरपुर में दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर