यमुनानगर। बार कॉउन्सिल के सदस्यों का जब चुनाव होता है तभी वो हमारे सदस्यों को याद करते है. जब उनकि वोटिंग होनी होती है। अन्यथा जब हमें उन की जरूरत पड़ती है तो वह हमारे काम नहीं आते. अगर हमारा कोई क्लेम चंडीगढ़ में अटक जाता है तो वह और लटकाने का काम करते है। यह जानकरी यमुना नगर जिला के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन कुमार पुनिया ने दी। उन्होंने कहा आज हमारे पूरे हरियाणा के बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ जब से जिला बना है तब से पहली बैठक का आयोजन मेरे कार्यकाल में हुआ है।
उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में अधिवकता अपने आप को सुरक्षित नहीं मानते क्योकि कुछ शरारती तत्व किसी न किसी प्रकार की गतिविधियों में सम्लित हो कर हमारे साथियो को नुकसान पहुंचते है। जब कि प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियो को सरकार ने पूर्ण सुरक्षा सुरक्षा कर्मियों के साथ दे रखी होती है। इस के अतरिक्त जहाँ हमारा बार और बैंच का आपस में समन्वय होता है वही अधिवक्ताओ को न्यायालयो में कही समस्याओ से जूझना पड़ता है उन्होंने प्रदेश में सभी अधिवक्ताओ से आहवान किया कि पहले व् तीसरे शनिवार को वर्क सस्पेंड रखे। क्योकि चंडीगढ़ व् दिल्ली में उच्च न्यायालयों में छुट्टी होती है। यमुना नगर में अधिवक्ताओ को पार्किंग की समस्या से जूझना पड़ता है। यमुना नगर बार एसोसिएशन द्वारा प्रदेश स्तरीय बार असोसिएशन में निर्णय लिया गया कि पुरे प्रदेश में बार एसोसिएशन की बैठक हर 15 दिन के बाद हुआ करेगी अगली बैठक पलवल में होगी।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें :