Yamunanagar. जिलाधीश एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 14 अप्रैल को यमुनानगर में कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित वीवीआईपी लोग शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में वीवीआईपी रूट पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखना जरूरी है। इसलिए 13 अप्रैल को सायं 7 बजे से 14 अप्रैल को सायं 7 बजे तक यमुनानगर व जगाधरी शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेंगा। इसके लिए बीएनएसएस की धारा 163 के आदेश जारी किए गए है।
जिलाधीश पार्थ गुप्ता ने जारी आदेशों में कहा है कि यमुनानगर व जगाधरी में 14 अप्रैल को भारी संख्या में वीवीआईपीज लोगों का आगमन होगा। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर भी भारी संख्या में लोग पहुंचेगे। इस कार्यक्रम स्थल के वीवीआईपी रूटों पर ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखना जरूरी है। इस विषय को ध्यान में रखते हुए बीएनएसएस की धारा 163 के तहत यमुनानगर व जगाधरी शहर मे भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। यह प्रतिबंध 13 अप्रैल सायं 7 बजे से 14 अप्रैल को सायं 7 बजे तक रहेगा।
उन्होंने जारी आदेशों में यह भी कहा है कि पुलिस प्रशासन, ट्रैफिक पुलिस और संबंधित एसडीएम इन आदेशों की पालना करवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा एनआईसी विभाग रूट प्लान को साईट पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे। इन आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 223 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।