यमुनानगर। अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय महासचिव व हरियाणा प्रभारी एडवोकेट अशोक बलहारा ने भाजपा द्वारा तोडे जा रहे भाईचारे की कडी निंदा की जो प्रदेश में जात-पात का जहर घोलने का काम कर रहा है।
मुख्यातिथि अशोक बलहारा आज जगाधरी के रामलीला भवन में आयोजित किये गए 36 बिरादरी भाईचारा सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यह भाईचारे का सम्मेलन 30 जून से 12 अगस्त तक पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर आयोजित किये जा रहे हैं। ताकि भाजपा द्वारा अपनी नाकामियों से लोगों का ध्यान हटाकर आपस के जात-पात तथा 35-36 बिरादरी की बातों में उलझा दिया जाएं। उन्होंने कहा कि आज आप सब देख रहे हैं कि इस सम्मेलन में सभी 36 बिरादरी के लोग शामिल है और बड़े ही सौहार्द पूर्ण माहौल में बैठे है। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन 30 जून को महेन्द्रगढ़ से शुरू होकर और 12 अगस्त को रोहतक में सम्पन्न होंगे, जो जिला स्तर पर आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने सरकार के समक्ष अपनी तीन प्रमुख मांगो को रखते हुए कहा कि जाट आरक्षण के दौरान पकड़े गए युवाओं को बिना शर्त छोड़ा जाएं, उनकी आरक्षण की मांग पूरी जाएं और उन पर बनाए गए झूठे मुकदमें वापिस लिये जाएं। उन्होंने बिना किसी का नाम लिये कहा कि आज तक जिस भी नेता ने जो भी पार्टी अलग बनाई है उसका अस्तित्व ही समाप्त हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी पार्टी राजकुमार सैनी बनाएगा, उसके पीछे भी भाजपा की ही साजिश होगी और वह ही उसे पीछे से सहयोग देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा का मकसद है कि जो लोग पार्टी से खफा है वह लोग राजकुमार सैनी की पार्टी में चले जाएंगे ताकि इनैलो या कांग्रेस उनका लाभ न उठा सकें। उन्होंने यह भी चेतावनी देते हुए कहा कि वह 16 अगस्त से प्रदेश के सभी भाजपा सांसदो, मंत्रियो व विधायकों का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि उनका संगठन गैर राजनैतिक है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि उनका सभी बिरादरियों से भाईचारा था, है और रहेगा और इस भाईचारे को कोई तौड़ नहीं सकता। इसके अलावा अलग-अलग जाति व बिरादरियों के लोगों ने भी सम्मेलन को संबोधित किया। प्रदेश सचिव राजेश दहिया,अर्जुन सुढैल,परवीन कैल,रवि श्योराण,समाज सेवी आदर्श पाल,खिलाराम नरवाल,राय सिंह,कर्मवीर बुट्टर,कश्मीर ढिल्लो,समाज सेवी पी.पी. सिंह,गुरजिंदर संधू, मनदीप कंधेला,सरजंत पूर्व सरपंच,रॉकी सांगवान,सुखबीर भटली, रामधारी हरिपुर,इसवर मलिक,मनफद राव,असरा, डॉ. जरनैल पंजेटा, कमल काम्बोज,पिंकी रादौर,राकेश ताजक पुर,अजित पाल गोल्डी,जद्दू शादीपुर,बिट्टू मंडबेर,अविनाश,सुभास् गुर्जर,रिंकू गागट, आशु पंडित,आयुस नागर,दमन शर्मा, अवसर सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।