यमुनानगर। रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा बस्ती में रक्षा सूत्र का कार्यक्रम किया गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बस्ती की बच्चियों से राखियां बन्धवाई और उन्हें सुरक्षा का वचन दिया।
विभाग संयोजक गगन प्रकाश ने बताया कि भारत राष्ट्र एक परिवार है। यहां पर रहने वाले लोग आपस में भाई-बहन हैं। भले ही उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति कोई भी हो। परंतु वह सब इस देश का अंग हैं। रक्षाबंधन के कार्यक्रम के अवसर पर आज इस देश को आपसी भेदभाव को भुलाकर सामाजिक समरसता का संदेश देना चाहिए। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री परमजीत भनोट, बजरंग दल के जिला संयोजक सुनील रावत, समाजसेवी संजय मित्तल, अनिल, धर्मवीर जयधरी, सुशील, रमेश, छात्र नेता विक्रम राणा, हिमांशु, दारा इत्यादि बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।