Yamunanagar : गन्ने की नोटीफाईड सिफारिश की गई किस्मों की खेती करने के इच्‍छुक ध्‍यान दें

sugarcane logo, Yamunanagar, yamunanagar hulchul, digital yamunanagar, yamunanagar, yamunanagar news, district yamunanagar
Yamunanagar Hulchul : गन्ना विकास अधिकारी डॉ. सूरज भान ने बताया कि तकनीकि योजना (टी.एम.एस) के तहत वर्ष 2021-22 में गन्ने की नोटीफाईड सिफारिश की गई किस्मों की आधुनिक खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
उन्होने बताया कि किसानो को इंटरक्रॉपिंग गन्ना उत्पादन तकनीक मे माध्यम से गन्ने के साथ अन्य फसले उगाने की कृषि को अपनाने के लिए आवश्यक जानकारी दी जा रही है। इसी प्रकार गन्ना उगाने की वाईड रो स्पेसिंग, सिंगल बड प्लांटेशन, टैस मल्चिंग, रिंग पिट मैथड, बीज के उपचार, गन्ने की नर्सरी तैयार करने जैसी तकनीकों और विधियो के प्रति किसानो को व्यवहारिक ज्ञान दिया जा रहा है।
उन्होने बताया कि जो किसान गन्ना उत्पादन की इन नई तकनीकों के प्रदर्शन प्लांट लगवाने के इच्छुक है  उन्हें अनुदान सहायता दी जाएगी। इसके अलावा इन विधियों से गन्ने की बिजाई के प्रदर्शन प्लांट लगाने के इच्छुक किसान कृषि और किसान कल्याण विभाग की वैबसाईट पर भी ऑललाईन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। रजिस्ट्रेशन करवाने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर 2021 है।
Previous articleYamunanagar : उपायुक्त ने की जिला में बाढ़ प्रबंधों की समीक्षा
Next articleYamunanagar : मलेरिया, डेंगू व चिकिनगुनिया की रोकथाम के लिए बरतें सावधानियां