करनाल रैली में शामिल हुई ब्लाक रादौर की आशा वर्कर

यमुनानगर (रादौर)। आशा वर्कर यूनियन की ओर से सोमवार को सीएम निवास करनाल में अपनी मांगों को लेकर  रैली का आयोजन किया गया। रैली में ब्लॉक रादौर प्रधान रेखा रानी व कोषाध्यक्ष पूजा खेडकी के नेतृत्व में  सैकडों की संख्या में आशा वर्क र करनाल रवाना हुई। रवानगी से पूर्व आशा वर्करों ने सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए उनकी मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई। प्रधान रेखा रानी व कोषाध्यक्ष पूजा खेडकी ने बताया कि 13 जून को सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसमें बहुत कमियां है। जिसे आशा वर्करों ने वापिस कर दिया था। इसके बाद सरकार ने फिर से उनकी यूनियन से वायदा किया था कि 15 दिनों तक उन्हें लैटर देकर उनकी मांगे पुरी कर दी जाएगी। लेकिन अभी तक इस बारे कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। इससे आशा वर्करों में रोष है। अपनी मांगों को लेकर उनका संघर्ष जारी रहेगा। इस अवसर पर चांदनी, ममतेश, सीमा, प्रियंका, रूमा आदि आशा वर्कर मौजूद थी।

जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com

 

Previous articleकिसान आज अपनी मांगों को लेकर सडकों पर आंदोलन कर रहे है : राजकुमार बुबका
Next articleभारत विकास परिषद की ओर से 29 जुलाई को रक्तदान शिविर