स्वर्णकार सेवा परिषद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सभा आज नीलोखेडी में

यमुनानगर/रादौर। स्वर्णकार सेवा परिषद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक मुख्य सभा 19 अगस्त रविवार को परिषद के केन्द्रीय मुख्यालय नीलोखेडी हरियाणा में राष्ट्रीय अध्यक्ष मैढ रत्न भगतराम वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न होगी । जिसमें विभिन्न राज्यों से पदाधिकारीगण विशेष रूप से उपस्थित होंगे। यह जानकारी परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राष्ट्रीय प्रधान महासचिव आर्य रत्न सौरभ आर्य ने सत्यार्थ भवन रादौर में परिषद के राष्ट्रीय पदाधिकारीयों के साथ पत्रकारों को एक भेंट वार्ता में दी। आर्य ने बताया कि सभा में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए परिषद द्वारा हर वर्ष आयोजित किए जाने वाले स्वर्णकार राष्ट्रीय अधिवेशन व महासम्मेलन समारोह की योजना बनाई जाएगी जो विभिन्न चरणों मे मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस बार भी महासम्मेलन में अजमीढ देव की स्मृति में राष्ट्र रक्षा वैदिक यज्ञ, राष्ट्रीय कवि सम्मेलन, स्वर्णकार समाज की दशा व दिशा विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी, स्वर्णकार युवक युवति परिचय सम्मेलन व स्वर्णकार स्मृति सम्मान अवार्ड समारोह समाज सेवा राष्ट्र सेवा व स्वर्णकार समाज सेवा के लिए समर्पित होगा। इसी के साथ सर्वसम्मति से राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष का चुनाव भी सम्पन्न कराया जायेगा। इस सभा को सफल बनाने हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष मैढ रत्न भगतराम वर्मा, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव आर्य रत्न सौरभ आर्य व उत्तराखंड प्रदेशाध्यक्ष चन्द्रकिरण वर्मा ने संयुक्त रूप से स्वर्णकार सम्पर्क अभियान के तहत सूचना जारी की। परिषद की सभा में हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, चंडीगढ़, महाराष्ट्र व दिल्ली से परिषद पदाधिकारीगण उत्साहपूर्वक शामिल होगे। सभा की सभी तैयारियाँ कर ली गई है।
Previous articleजेएमआईईटीआई इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंस को करवाया ओरिण्टल इंजि० वर्कर्स प्राईवेट लिमिटेड व रेलवे वर्कशाप का भ्रमण
Next articleगांव की ही सुशिक्षित बेटी मंजु देवी ने किया ध्वजारोहण