#यमुनानगर_हलचल। पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा के दिशा-निर्देशो के तहत यमुनानगर पुलिस द्वारा कल रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक प्रभावी रूप से नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया गया है। इस दौरान पुलिस को काफी सफलताए हासिल की। इस दौरान सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र मे गश्त पर मौजूद रहे। जिला के विभिन्न स्थानो को चिन्हित करके 31 स्थानो पर नाकाबन्दी की गई व 94 पुलिस पैट्रोलिंग पार्टी द्वारा विभिन्न स्थानों पर चैकिंग की गई तथा 2258 वाहनोंं की गहनता से जाॅच की गई। यातायात के नियमो का पालन न करने वाले वाहनो के चालान किए गए। नाईट डोमिनेशन के दौरान होटल, धर्मशाला, ढाबो व अन्य ठहरने वाले स्थानोंं की भी गहनता से जाॅच की गई। बाजार व सुनसान जगह चिन्हित करके पैदल गश्त की डयुटियाॅ लगाई गई। जिला मेंं तैनात सभी राईडर/पीसीआर द्वारा प्रभावी रूप से गश्त की गई। महिला पुलिस भी गश्त व नाकाबन्दी के दौरान हाजिर रही।
नाइट डोमिनेशन के दौरान आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए थाना शहर यमुनानगर द्वारा एक अभियोग दर्ज किया। थाना शहर यमुनानगर क्षेत्र से तीर्थ नगर निवासी मंटू पुत्र राज किशोर कोे अवैध शराब की 10 बोतल सहित काबू किया।
.
Bookmark Yamunanagar Hulchul website www.yamunanagarhulchul.com for Distt Updates