इंगलिश गुरू उमेश अरोडा की इंगलिश स्पीकिंग लैक्चर की डी.वी.डी का हुआ विमोचन

यमुनानगर।  स्थानीय सरस्वती सी.सै.स्कूल, जगाधरी में उमेश अरोडा इंगलिश गुरू द्वारा इंगलिश ग्रामर व इंगलिश स्पीकिंग के 60 वीडियों लैक्चर की डी.वी.डी. का उद्घाटन प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में हुआ। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि खण्ड षिक्षा अधिकारी, जगाधरी जय सिंह जुल्का रहे । कार्यक्रम के गेस्ट आफ आनर घनष्याम दास गर्ग, प्रधानाचार्य सरस्वती सी. सै. स्कूल, जगाधरी रहे । कार्यक्रम के अध्यक्ष लक्ष्मी ट्र्स्ट जगाधरी के चेयरमैन सुरेष कुमार अरोडा रहे। कार्यक्रम का -शुभारम्भ अतिथियों ने दीप प्रजवल्लन करके किया। कार्यक्रम का मंच संचालन नवल अरोडा ने किया । उमेश अरोडा ने बताया कि पिछले लगभग सालों से देश के हजारो पाठक उनके द्वारा लिखी पुस्तकें मिशन इंगलिश, द मैजिक आफ इंगलिश तथा पेशन इंगलिश रीड कर रहे है । इनमें से पेशन इंगलिश पुस्तक को विश्व के कई देशों में अपार सफलता मिली। इससे उत्साहित होकर उन्होने वीडियो डी.वी.डी. बनाने की सोची क्योंकि वर्तमान समय तकनीकी का युग है तथा तकनीक के प्रयोग से सभी कार्य आसानी से किये जा सकते हैं । प्रस्तुत डी.वी.डी. 60 लैक्चर का संगम है जिसमेें बहुत अधिक आसानी से इंगलिश व्याकरण के सभी नियमों को छोटे-ंछोटे चित्रों व आवाज की सहायता से विस्तार में समझाया गया है तथा यह विश्व का सबसे आसानी से इंगलिश सिखाने वाला पाठ्यक्रम है जो कि मनुष्य की मनोवैज्ञानिक स्थिति को ध्यान में रखकर बनाया गया है । मुख्य अतिथि महोदय ने कम्पयूटर का बटन दबाकर वीडियो लैक्चर का उद्घाटन किया । उपस्थित सभी अतिथियों व विद्यार्थियों ने डी.वी.डी को देखकर उसकी भूरी-ंभूरी प्रशंसा की ।  प्रधानाचार्य घनष्याग दास गर्ग ने उमेश अरोडा के उज्जवल भविष्य की कामना की । मौके पर चिराग सिंघल, प्रधान पर्यावरण मित्र फाउंडेषन ने विद्यार्थियों को वृक्षारोपण के महत्व से अवगत कराया । नवल अरोडा ने बताया कि वे विभन्न आयामों से श‍िक्षा जगत में पिछले 42 lसालों से जिला यमुनानगर के विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान कर रहे है । विश्व के लगभग 35 देशों में उनके संस्थान के विद्यार्थी अपना जीवन यापन कर रहे है । कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य घनष्याम दास गर्ग नें मुख्य अतिथि व अन्य सभी अतिथियों को समृति चिंह देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में प्रधानाचार्य आर्य कन्या सी.सै. स्कूल सरिता शर्मा, प्रधानाचार्य हिन्दू गल्र्स सी. सै. स्कूल, जगाधरी सुरजीत कौर, एस.डी.सी.सै. स्कूल जगाधरी से डा अनुज गर्ग, सत्यपाल पंवार, एडवोकेट, आचार्य मुकेष आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

 

 

Previous articleएजुकेशनल बुलेटिन
Next articleअतिथि अध्यापकों ने की श्रद्धाजंलि सभा