Yamunanagar : ऊर्जा सरंक्षण पर आवेदन-पत्र आमंत्रित

Yamunanagar Hulchul : अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी रंजीत कौर ने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, हरियाणा द्वारा शिक्षण सस्थानों, लघु व बड़े उद्योगिक इकाइयों, सरकारी व अर्ध सरकारी भवनों, वाणिज्य भवनों व इकाइयों इत्यादि में वर्ष 2020-21 के दौरान ऊर्जा सरंक्षण पर किए गए, सराहनीय कार्य करने पर पुरस्कार प्रदान करने हेतु आवेदन-पत्र आमत्रिंत किए जा रहे है।

विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार की राशि 50 हजार रूपये से 2 लाख रूपये तक पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र व शील्ड भी प्रदान किए जाएगें। इनमें पंजीकृत एमएसएमई औद्योगिक संस्थाएं, जिनका सोलर कनैक्टिड लोड 100 किलोवाट से एक मेगावाट तक है। उनको 25 हजार से 2 लाख रूपये तक पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र व शील्ड से सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त ऐसे सरकारी भवन एवं कार्यालय जिनका कनैक्टिड लोड 30 किलोवाट से 500 किलोवाट या 500 किलोवाट से अधिक है उनको 50 हजार से दो लाख रूपये का पुरस्कार प्रमाण पत्र व शील्ड से सम्मानित किया जाएगा। जिन उपरोक्त इकाइयों ने वर्ष 2020-21 के दौरान अपनी संबन्धित इकाइयों में ऊर्जा की बचत से सम्बन्धित सराहनीय कार्य किया है वे अपना प्रस्ताव भेजने हेतु आवेदन-पत्र अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय, यमुनानगर से किसी भी कार्य दिवस को प्राप्त कर सकते हैं।
आवेदन-पत्र विभाग की वेबसाइट डब्लयूडब्लयूडब्लयूडाटहरिदाडाटजीओवीडाटइन पर भी उपलब्ध है। उपरोक्त प्रस्ताव पूर्ण कार्यवाही उपरान्त अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय, कमरा न. 212 यमुनानगर में 23 दिसम्बर 2021 तक जमा करवाए जा सकते है।
Previous articleYamunanagar : डी.सी ने किया रैन बसेरों का औचक निरीक्षण
Next articleYamunanagar : कल रहेगी बिजली बंद