यमुनानगर (रादौर)। हरियाणा एंटी क्रप्शन सोसायटीे के सदस्यों की एक बैठक शनिवार को गांव गुमथला के इंकलाब मंदिर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सोसायटी के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट वरयामसिंह ने की। जिसमें सोसायटी के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में प्रदेश में बड रहे भ्रष्टाचार बारे विचार विमर्श किया गया। बैठक के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए सोसायटी के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट वरयाम सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार से देश खोखला होता जा रहा है। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिये युवाओं को आगे आना होना। आज के युवाओं को अपनी शक्ति पहचाननी होगी। युवा वर्ग ही देश के कर्णधार हैं। भ्रष्टाचार को जड से उखाडने के युवा एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज का युवा देश की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं हंै। भ्रष्टाचार जब तक देश से खत्म नहीं होगा तब तक युवाओं को रोजगार के अवसर नही मिल सकते। जब जब भी देश में क ोई क्रांति हुई है उसमें युवाओं ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं। उन्होंने युवाओं से आहवान किया कि भ्रष्टाचार के विरूद्ध एकजूट हो जायें। अगर समय रहते युवाओं ने इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया तो हमारे देश के शहीदों ने देश को आजाद करवाने के लिये जो सपने देखे थे वह अधूरे रह जाएगें। इस अवसर पर सर्वजीतसिंह एडवोकेट, समाजसेवी सतीश बठला, गुरुनूरसिंह, सतनामसिंह, हर्ष मेहता, धर्मेन्द्र फतेहगढ, संदीप सैनी, पारस कांबोज आदि मौजूद थे।