गवर्नमेंट हाई स्कूल ससौली में स्वच्छ भारत प्रोग्राम बारे बच्चों को दी जानकारी

yamunanagar hulchul swatch bharat abhiyaan

यमुनानगर। गवर्नमेंट हाई स्कूल ससौली में अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के द्वारा स्वच्छ भारत प्रोग्राम के तहत क्लीन सेल्फ, क्लीन टॉयलेट और क्लीनफूड के बारे में बच्चो को जागरूक करवाया गया। फाउंडेशन द्वारा टेफेस (वित्तीय साक्षरता) के प्रोग्राम के तहत बच्चों को धन का इतिहास, वस्तु विनिमय प्रणाली, आमदनी क्या होती है, जरूरते और इच्छाएं और आय के अन्य साधन आदि के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर हेडमिस्ट्रेस मिस सरीता, फाउंडेशन के ट्रेनर हरप्रीत सिंह, डिस्ट्रिक्ट हेड श्री अमन मनोचा और जोनल हेड श्री प्रमोद जैन उपस्थित थे।

yamunanagar hulchul swatch bharat abhiyaan

.

Previous articleपंच प्राणायाम तथा प्राण आपान मुद्राओं से भी किया जा सकता है नेत्र रोगों का निवारण
Next articleसंदीप सैनी बने अखिल भारतीय मौर्य महासभा के जिला ईकाई अध्यक्ष