Haryana : कोरोना वैक्सीन वालंटियर्स पहला टीका लगवाएंगे अनिल विज

#YamunanagarHulchul, #यमुनानगरहलचल, Yamunanagar Hulchul, Ambala, Anil Vij,

हरियाणा हलचल। अंबालाहरियाणा में हो रहे कोविड वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के लिए स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा अनिल विज  ने खुद पर वैक्सीन का टेस्ट करने का विभाग को आग्रह भेजा है, यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री हरियाण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी, हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए उन्होंने सभी जिला के मुख्य चिकित्सक को आदेश दिया है, की टेस्टिंग को और तेज किया जाय, यह 20 हजार से अभी अधिक हो।

हरियाणा में रोहतक में पंडित भागवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय और फरीदाबाद में ईएसआईसी अस्पताल की पहचान भारत भर के उन जगहों में से की गई है। जहां पर परीक्षण किया जाएगा। अक्टूबर में ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने भारत बायोटेक कोवाक्सिन का तीसरा फेस का ट्रायल करने की अनुमति दी थी।

इस ट्रायल में भाग लेने के इच्छुक वालंटियर्स की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। फेस तीन के ट्रायल में पूरे भारत में 26 हजार वालंटियर्स शामिल होंगे।

Previous articleYamunanagar : माँ का दूध बच्चे के लिये अमृत तुल्‍य – डाॅ. दहिया
Next articleYamunanagar : अभी सभी स्कूलों को बंद करने की नौबत नहीं आई