अग्रवाल वैश्य महिला संगठन की महिलाओं ने मनाया लोहडी व मकर सक्रांति का त्‍यौहार

यमुनानगर। अग्रवाल वैश्य महिला संगठन की महिलाओं ने लोहडी व मकर सक्रांति का त्योहार धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत संगठन की प्रधान रीतू गर्ग सुनदर मुन्दरिए लाेहडी के प्रसिद्ध लोकगीत के साथ की। संगठन की कोषाध्यक्ष मंजू मितल ने सभी महिलाओं के साथ मिलकर पंजाबी लोकगीत गाए व सभी ने पंजाबी टप्पों व बोिलयों पर खूब गिद्दा पाया। अनीता जैन ने कहा कि भारत के त्योहार ही भारत की संस्कृति की पहचान है। हमें सभी त्योहारों का पूरे हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाने चाहिए। तभी आने वाली पीढियां भी हमारे त्योहारों को हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाएंगे। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सभी को लोहडी व मकर संक्राती की शुभ कामनाएं दी। इस अवसर पर सारिका जिंदल, अंजू मित्तल, रेनू अग्रवाल, रेखा गुप्ता, अनीता जैन, रमा बंसल, प्रवीण, लवलीन,अनु बंसल, रजनी गर्ग, नीरू, डोली बंसल व ज्योति सिंगला उपस्थित रहे।

 

Previous articleसुकन्या योजना में मिल रहा 8.5 फीसदी ब्‍याज दर
Next articleस्वास्थय विभाग आशा वर्कस द्वारा अर्बन व शहरी क्षेत्रों में किया गया स्‍वास्‍थ्‍य सर्वेक्षण