यमुनानगर। रादौर रोड चौक पर महाराजा अग्रसेन जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। मुख्यातिथि के रूप में यमुनानगर के विधायक घनश्याम अरोड़ा ने शिरकत करी जिन्होंने महाराजा अग्रसेन के चरणों में पुष्प अर्पित किए। उन्होंने बताया कि महाराजा अग्रसेन ने 5142 साल पहले जातपात से ऊपर उठकर अपने राज्य में समाजवाद की नींव रखी थी। उनका एक ईट एक रुपया का सिद्धांत इतना सार्थक सिद्ध हुआ कि आज भी लोग अग्रसेन को समाजवाद का प्रतीक मानते हैं। महाराजा अग्रसेन जाति-पाती के घोर विरोधी थे। उनके राज्य में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सभी मिलकर एक ईट और एक रुपया का दान देते थे, ताकि वहां बसने वाले परिवार को व्यापार करने और रहने में कोई समस्या न आए और समाज में एकरूपता बनी रहे।
भाजपा ज़िला अध्यक्ष महेन्द्र खदरी ने नवरात्रि और महाराजा अग्रसेन जयंती की शुभ कामनाएं देते हुए कहा कि सभी को महाराजा अग्रसेन के दिखाए हुए समाजवाद के मार्ग पर चलना चाहिए। हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राम निवास गर्ग ने कहा कि हमारा समाज दानदाताओं की श्रेणी में आता है। यही वजह है कि अग्रवाल समाज की ओर से भी सबसे अधिक प्याऊ व सामाजिक संस्थाओं को सहयोग दिया जाता है। अग्रवाल सभा जगाधरी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि महाराजा अग्रसेन समाजवाद के सच्चे प्रवर्तक थे। उनके द्वारा किए गए कार्यों से हमें समाज सेवा की प्रेरणा मिलती है। मौक़े पर प्रदीप अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के वरिष्ठ उप प्रधान सुमीत गुप्ता, डॉक्टर डी सी गर्ग, एडवोकेट सुशील गर्ग, भाजपा मंडल महामंत्री कृष्ण सिंगला, महेन्द्र मित्तल, राकेश बंसल, चिराग़ सिंघल, मोहित बंसल, सुभाष गुप्ता, रवि गुप्ता, संदीप गोयल, रॉकी गुप्ता, महेश सिंघल, मनीष अग्रवाल, रजनी गुप्ता, मंजू गुप्ता, मंजू सिंगला, अलका गोयल, नीतू, पूनम, कविता, शालू, विनय, संगीता, सुबिना, रोहिता, नीतिका, अंजलि, आशिमा आदि मौजूद थे।