#यमुनानगर_हलचल। पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा कोविड-19 संक्रमण के संबंध में लगी ड्यूटी के साथ-साथ जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. जिला यमुनानगर की अपराध शाखा-1 में तैनात उप निरीक्षक गुरमेज सिंह, उप निरीक्षक जसविंदर सिंह, मुख्य सिपाही सुरेंद्र सिंह व मुख्य सिपाही कृष्ण कुमार गश्त करते हुए गांव नागल के पास मौजूद थे कि उन्हें गुप्त सूचना मिली की सुंदर सिंह पुत्र राजकरण वासी बिघाना थाना अलेवा जिला जींद हाल शराब ठेकेदार यमुनानगर व सुभाष सिंह पुत्र ज्ञान सिंह वासी जन्धेडी थाना ननौता जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश जो अफीम बेचने का काम करते हैं. जठलाना से यमुनानगर की तरफ भारी मात्रा में अफीम लेकर अपनी कार नंबर एचआर-02आर-0333 में आएंगे इस सूचना पर अपराध शाखा-1 के इंचार्ज राकेश मटोरिया ने उप निरीक्षक राजेश कुमार व उप निरीक्षक गुरमेज सिंह को भी मौका पर भेज दिया. अपराध शाखा-1 की इस टीम ने नांगल गांव के पेट्रोल पंप के सामने नाकाबंदी शुरू कर दी. कुछ देर बाद ही जठलाना की तरफ से उक्त नंबर की कार आती दिखाई दी. जो पुलिस पार्टी ने कार रुकवा कर चालक से पूछताछ की तो चालक ने अपना नाम सुभाष सिंह पुत्र ज्ञान सिंह वासी जन्धेडी थाना ननौता जिला सहारनपुर बताया. उप पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द भी मौका पर आ गए. उप पुलिस अधीक्षक के सामने उक्त कार की तलाशी ली गई तो कार में से 970 ग्राम अफीम व 1 लाख 46 हजार रुपए नगद बरामद किए गए. आरोपी सुभाष सिंह पुत्र ज्ञान सिंह वासी जन्धेडी थाना ननौता जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ थाना जठलाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.
आरोपी सुभाष सिंह को आज पेश अदालत किया गया जो अदालत द्वारा आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया. दूसरे आरोपी सुंदर सिंह पुत्र राजकरण की तलाश जारी है. जिला पुलिस द्वारा नशे का कारोबार करने वालों की धरपकड़ जारी है. जिला पुलिस अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए तत्परता से कार्य कर रही है. उन्होंने जिला के लोगों से यह अपील की कि वे जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने व अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में जिला पुलिस का सहयोग करें.
#YamunanagarHulchul #Yamunanagar_Hulchul #यमुनानगरहलचल #यमुनानगर_हलचल Visit us at https://www.yamunanagarhulchul.com/