#यमुनानगर_हलचल। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान यमुनानगर के प्रिंसीपल डी.पी. लूथरा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान यमुनानगर में सत्र 2020-21 के लिए दाखिला रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 सितम्बर 2020 से आरम्भ हो चुकी है और रजिस्ट्रेशन की अतिंम तिथि 22 सितम्बर 2020 है।
उन्होंने बताया कि दाखिले हेतु रजिस्ट्रेशन वैबसाइट https://admission.itihry.com पर करा सकते है। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदनकर्ता के पास अपना मोबाईल न0 तथा ई-मेल आई.डी होनी आवश्यक है तथा दोनों सुचारू रूप से कार्य कर रही हो। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन के समय अभ्यार्थी को अपनी पासपोर्ट फोटो सहित आधार कार्ड, बैंक खाते का विवरण, 10वीं/12वीं के प्रमाण पत्रों की प्रति तथा अन्य दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड कराने अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इन दस्तावेजों को दाखिले की पात्रता होने उपरान्त संस्थान द्वारा आनलाईन चैक करने उपरांत ही दाखिला किया जायेगा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान यमुनानगर के प्रिंसीपल डी.पी. लूथरा ने बताया कि इस वर्ष से विभाग द्वारा itiharyana app भी लांच की गई है जिसे अभ्यार्थी अपने मोबाइल पर प्लेस्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है। उन्होंने बताया कि राजकीय आई.टी.आई यमुनानगर में 39 व्यवसायों में दााखिल प्रारम्भ हो चुका है तथा सत्र 2020-21 मै0 चन्द्रपुर वर्कस, यमुनानगर से वैल्डर और मै0 पोलिप्लास्टिक यमुनानगर के साथ पी.पी.ओ, पैंटर तथा इलैक्ट्रोप्लेटर व पिछले वर्ष मै0 ओरियंटल इन्जी0 यमुनानगर से फिटर व्यवसाय में डीएसटी एमओयू किया गया जिसके अन्तर्गत दाखिले उपरांत छात्र निर्धारित अवधि के लिए संबधित प्रतिष्ठान में व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे तथा थ्योरी विषय संस्थान में पूर्ण करेगे और सत्र 2020-21 से प्लाईवुड उत्पाद व्यवसाय में भी दाखिला प्रारम्भ हो चुका है जोकि एक वर्ष की अवधि का है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा सभी वर्गो की लडकियों के लिए फ्री बस पास की सुविधा तथा संस्थान में प्रशिक्षण ले रही छात्राओं तथा अनुसूचित जाति के छात्रों को टूल कीट की राशि एक हजार रूपये प्रदान की जाती है। उन्होंने कोविड-19 के मध्यनजर सभी प्रार्थियों से अनुरोध है कि वह संस्थान प्रांगण में आते समय कोविड-19 के बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी हिदायतों अनुसार मास्क तथा सैनेटाईजर का प्रयोग करें और साथ ही उचित दूरी बनाये रखें तथा ग्रुप में ना बैठें।
#YamunanagarHulchul #Yamunanagar_Hulchul #यमुनानगरहलचल #यमुनानगर_हलचल Visit us at https://www.yamunanagarhulchul.com/