मांगों को लेकर DEEO से मिला अध्यापक संघ का प्रतिनिधिमंडल

यमुनानगर। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा जिला यमुनानगर की कार्यकारिणी ने अध्यापकों की समस्याओं व मांगों को लेकर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी यमुनानगर से मुलाकात कर कहा कि जिला स्तर पर शिक्षकों के मामले जो लंबित हैं तुरंत निपटाया जाए वह भविष्य में मामलों का तुरंत निपटारा किया जाए। यह जानकारी जिला प्रधान राकेश धनखड़ व सचिव जगपाल सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी।
जिला प्रचार सचिव रामनरेश ने बताया की मुख्य मांगे सिनियोरिटी लिस्ट जेबीटी व सीएंडवी ,एमआईएस लंबित की अप्रूवल, नवनियुक्त  जेबीटी का वेतन, प्रतिपूर्ति अवकाश के लिए पत्र जारी करना,राकेश शास्त्री संस्कृत अध्यापक को बहाल करना जो 2 वर्ष से कार्यालय में लटकाया जा रहा है, नीलम रानी मामले से जुड़े सभी केसों को तुरंत निपटाना, सीसीएल मामले तुरंत निपटाना, एसीपी केस मास्टर व सी एंड वी, वेद सिंह JBT नियुक्ति 5-01- 2011 की ओरिजिनल डीएमसी वापस लौटाने व अन्य सभी मामलों को लेकर अधिकारी से बातचीत की अधिकारी द्वारा कोई भी मामला लंबित ना छोड़ने में सभी मामलों का तुरंत निदान करने का आश्वासन दिया।मौके पर वीरेंद्र शर्मा प्रीतम सिंह बालियान जिले सिंह रजनीश गुप्ता गोविंद सिंह भाटिया मनीष सैनी रणधीर गुर्जर दिनेश संदीप चानना  संतकुमार जसवीर विक्रम सुशील कुमार विनोद प्रमोद राकेश धर्मवीर राना इत्यादि  अध्यापक मौजूद रहे।
Previous articleस्वतंत्रता दिवस समारोह के मार्च पास्ट में 14 हरियाणा बटालियन एन सी सी के कैडेटों ने जीती ट्रॉफी
Next articleवार्ड 9 के निवासियों ने अटल जी को दी श्रदांजलि