यमुनानगर। हरियाणा के एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस डॉ आर सी मिश्रा ने यमुनानगर के जगाधरी में नवनिर्मित थाने का उद्घाटन किया । उन्होंने बताया कि जो नए थाने बनाए जा रहे हैं वहां सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके अलावा जो पुलिस थाने अथवा पुलिस चौकियां मरम्मत योग्य हैं वहां मरम्मत की जा रही है और जहां पुलिस विभाग के पास अपना थाना अथवा चौकी नहीं है, वहां जगह मिलने पर नए चौकी का निर्माण किया जाएगा। उन्होंंने कहा दीपावली एवं अन्य त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ाई जा रही है शहर में नए नाके भी बनाए जा रहे हैं और बाजार एवं सार्वजनिक स्थलों की नियमित रूप से गश्त की जा रही है। न्यायालय ने जो भी आदेश पटाखो के मामले में दिए है उनको पूर्ण तरह लागू किया जायेगा और किसी को भी इस मामले में बख्शा नहीं जाएगा।गुड़गांव में हुई घटना के संदर्भ में पूछे गए सवाल के जवाब में आर सी मिश्रा ने कहा कि पुलिस कर्मचारियों का नियमित रूप से स्वास्थ्य निरीक्षण होता है। अब ध्यान रखा जाएगा कि जो ज्यादा स्ट्रेस में रहते हैं उन्हें ज्यादा संवेदनशील ड्यूटी पर ना लगाया जाए।
G
M
T
Text-to-speech function is limited to 200 characters