Yamunanagar : जिले के सभी परिवारों के पहचान पत्र बनवाने के लिये अतिरिक्त उपायुक्त ने ली अधिकारियों की मीटिंग

Additional Deputy Commissioner Yamunanagar, ADC yamunanagar, adc-yamunanagar, yamunanagar hulchul, #YamunanagarHulchul, #यमुनानगरहलचल, #यमुनानगर_हलचल, #Yamunanagar, #यमुनानगर, Yamunanagar News, Yamunanagar City News,
#यमुनानगर_हलचल। अतिरिक्त उपायुक्त रणजीत कौर ने अपने कार्यालय में जिले के सभी परिवारों के पहचान पत्र बनवाने के लिये जिले के अधिकारियों की मीटिंग ली।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिये जिले के सभी सरकारी स्कूलों में चेेकिंग की जायेगी ताकि परिवार पहचान पत्र का कार्य सूचारू रूप सेे किया जा सके। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र बनाने के काम को सूचारू रूप से सम्पन करने के लिये  जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक खादय एवं पूर्ति अधिकारी, बीडीपीओ व सचिव नगर पालिका को आवश्यक दिशा र्निदेश दिये। उन्होंने सभी को निर्देश दिये कि वह अपने-अपने क्षेत्र में परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिये सरपंचो, पंचो, नगर पार्षदों, ग्राम सचिवों, पटवारियों, अगंनवाडी वर्करों व डिपो होल्डरों की सहायता सेें लोगों को परिवार पहचान पत्र बनाने के लिये जागरूक करें।
अतिरिक्त उपायुक्त रणजीत कौर ने बताया कि जिलें में परिवार पहचान पत्र बनवाने का कार्य 31 अक्तूबर तक पूरा कर लिया जाये। उन्होंने बताया कि जिले में जहां-जहां पर कम्पयुटर आपरेटर की जरूरत है वहां पर जिला सूचना अधिकारी, जिला योजना अधिकारी व जिला प्रबन्धक (सी0एस0सी) के अधिकारियों से सम्पर्क करके परिवार पहचान पत्र का कार्य निर्धारित समय में सम्पन करवायें। उन्होंने ने निर्देश दिए कि विश्व व्यापी महामारी कोविड-19 से बचाव के लिये सरकार के द्वारा जो आदेश जारी किये है उनकी पालना करें।
इस अवसर पर सीटीएम डा. विनेश कुमार, डीआरओ अभिषेक, डीआईओ अरविन्दर जोत सिंह, बीडीपीओज जोगेश, दिनेश, बलराम गुप्ता, कवरभान, जिला शिक्षा अधिकारी नमिता कौशिक, जिला योजना अधिकारी सचिन पुरूर्थी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी राजपाल, सहायक खादय एवं पूर्ति अधिकारी विरेन्द्रर, बलविन्द्रर कटारिया आदि अधिकारी उपस्थित थे।

.
Previous articleYamunanagar : अनलॉक में भी मास्क पहनना, दो गज की दूरी बनाए रखना है जरूरी – गांधी
Next articleNational : चुनाव आयोग ने दागियों को टिकट देने पर बनाया नियम