आम आदमी पार्टी में सभी धर्मों के लोगों का बराबर मान सम्मान : डॉ राजेश सैनी

गांव खुर्दी में आयोजित आम आदमी पार्टी की बैठक में भाग लेते कार्यकर्ता। 
गांव खुर्दी में आयोजित आम आदमी पार्टी की बैठक में भाग लेते कार्यकर्ता। 
यमुनानगर (रादौर)। आम आदमी पार्टी की एक बैठक का आयोजन रविवार को गांव खुर्दी में किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ राजेश सैनी ने की। बैठक में दिल्ली से आए जिला ऑब्जर्वर रमेश कौशिक मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित हुए। हलका प्रधान नरेशलाल कांबोज की देखरेख में आयेजित हुई बैठक में 150 से अधिक ग्रामीणों ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला प्रधान डॉ राजेश सैनी ने कहा कि आम आदमी पार्टी किसी विशेष व्यक्ति या किसी विशेष जाति की पार्टी नहीं है। पार्टी में सभी धर्मों के लोगों का बराबर मान सम्मान है। जसविन्द्रसिंहनने कहा कि आज का युवा भाजपा सरकार की नाकामियों की वजह से बेरोजगारी की मार झेल रहा है। भाजपा ने हर वर्ष दो करोड बेरोजगार युवकों को रोजगार देने का वायदा किया था। लेकिन वायदा झूठा निकला। आदमी पार्टी की नीतियां स्पष्ट है। पार्टी ने कभी झूठ की राजनीति नहीं की। हल्का प्रधान नरेशलाल कांबोज ने कहा कि जिस प्रकार दिल्ली की  आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में लोगों के लिए रातदिन कल्याणकारी नीतियां बना रही है। उसी प्रकार हरियाणा में नीतियां लागू की जाएगी। दिल्ली में लोगों को बिजली पानी कम दाम पर दिए जा रहे है। दवाईयां फ्री दी जा रही है। इस अवसर पर दलीप कुमार, जयकिशन शर्मा, अनिल प्रजापत, ऋषिपाल गुर्जर, रूपेश, सुदेश कु मार सभापुर, मानसिंह, ज्ञानचंद, जंगसिंह, राजपाल, किशन कांबोज, प्रदीप कुमार, अनुज कांबोज आदि उपस्थित थे।
जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com
Previous articleभक्ति रटन का नही, समर्पण का नाम है : टेक चंद जी
Next articleचंडीगढ के लिए चलाई बस वापस रादौर नहीं आ रही, रादौर के लोगों में रोष