यमुनानगर। 2019 को नागरिक हस्पताल, जगाधरी में सार्वजनिक एवं निजी संयुक्त तत्वाधान में डायलिसिस सैंटर का शुभारंभ अध्यक्ष हरियाणा विधानसभा श्री कंवरपाल जी द्वारा किया गया। इसके साथ ही उन्होने ब्लड स्टोरेज यूनिट का भी शुभारंभ किया तथा अस्पताल में बनने वाली प्रशासनिक ईकाई की आधारशिला भी रखी। इस अवसर पर आमजन को संबोधित करते हुये उन्होने कहा कि हरियाणा सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष जोर दे रही है तथा पीपी मोड में भी कई सुविधायें आरंभ की गई हैं, जैसे कि सीटी स्कैन व एमआरआई तथा डायलिसिस की सुविधा। उन्होने कहा कि यमुनानगर जिले में कई मरीज गुर्दे की बीमारियों से पीडित हैं तथा उन्हे समय-समय पर डायलिसिस की आवश्यकता पडती है। पहले तो यह सुविधा यमुनानगर जिले में उपलब्ध ही नहीं थी, लेकिन पिछले कुछ समय से प्राईवेट सैक्टर में यह सुविधा उपलब्ध तो हुई थी, पंरतु काफी मंहगी थी। जिससे आमजन को भारी खर्च करना पडता था। अब नागरिक हस्पताल, जगाधरी में यह सुविधा आरंभ होने से आमजन का काफी फायदा मिलेगा। क्योंकि काफी श्रेणी के पात्रों के लिये तो यह सुविधा बिल्कुल नि:शुल्क है। सामान्य लोगों के लिये भी यह बाजार रेट से आधी दरों पर उपलब्ध है। सरकार आमजन को बेहतर सुविधायें कम से कम दरों पर या नि:शुल्क उपलब्ध करवाने के लिये प्रयासरत है। इसी कडी में आयुष्मान भारत जैसी महत्वपूर्ण योजना आरंभ की गई है। जिसमें प्रति परिवार को 5 लाख रूपये सालाना तक का नि:शुल्क उपचार सरकारी संस्थानों में तथा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी संस्थानों में भी उपलब्ध है। उन्होने यह भी कहा कि सरकार नागरिक हस्पताल, जगाधरी को 100 बिस्तरीय अस्पताल बनाने के लिये प्रयासरत है। उन्होने अस्पताल द्वारा मरीजों को दी जा रही बेहतर सेवाओं के लिये अस्पताल के डाक्टरों की सराहना की। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा0 कुलदीप सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग मरीजों का खासतौर पर गरीब तबके के मरीजों को बेहतर सुविधायें देने के लिये कृत संकल्प है। इस अवसर पर डाॅ विजय दहिया, चिकित्सा अधीक्षक, नागरिक अस्पताल, यमुनानगर ने कहा कि यमुनानगर जिले में सीटी स्कैन मशीन के बाद अब डायलिसिस की सुविधा भी मरीजों को उपलब्ध हो गई है। जिससे उन्हे वित्तीय बोझ से छुटकार मिलेगा। उन्होने यह भी कहा कि इस डायलिसिस सैंटर में किसी भी निजी संस्थान के बराबर की उच्च कोटि की सुविधायें व उपचार उपलब्ध होगा। इस अवसर पर नागरिक हस्पताल, जगाधरी के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ पूनम चौधरी ने मु ख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा कहा कि ब्लड स्टोरेज यूनिट से व डायलिसिस यूनिट से खासतौर पर जगाधरी व इसके आसपास के मरीजों को विशेष लाभ पहुंचेगा। उन्होने कहा कि अस्पताल के सभी अधिकारी व कर्मचारी पूरी तन्मयता के साथ मरीजों के उपचार के लिये दृढ संकल्प है। इस अवसर पर डीसी डायलिसिस सैंटर के उपाध्यक्ष कमलराज जी ने आये हुये सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर स मानित किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री कंवरपाल जी, सिविल सर्जन डाॅ कुलदीप तथा डा विजय दहिया व डा पूनम चौधरी द्वारा अस्पताल के प्रांगण में पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर डाॅ संजीव, डाॅ दविन्द्र, डाॅ गीतांजली, डाॅ नरेन्द्र छाबडा, डाॅ दीपाली, डाॅ रितेश, डाॅ जिप्सा, डाॅ अमर, डाॅ प्रिया, डाॅ अजीत, डाॅ नुपुर, डाॅ अंकुश, श्रीमती सरिता, श्रीमती कमलेश, धर्मेन्द्र तथा अस्पताल का अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।
Home जिले के समाचार नागरिक हस्पताल, जगाधरी में सार्वजनिक एवं निजी संयुक्त तत्वाधान में डायलिसिस सैंटर...