रादौर। शहर की नगरपालिका में मंगलवार को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पैंशन स्कीम के तहत एक कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में योजना का लाभ लेने वाले लोगों का पंजीकरण किया गया। सैकडों की संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने इस योजना के तहत पैंशन लेने के लिए अपना पंजीकरण करवाया। कैंप में दिनभर लोगों का पंजीकरण करवाने के लिए तांता लगा रहा। नपा बीआई संदीप शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पैंशन स्कीम के तहत रेहडी, फडी, मध्य वाहन भोजन कर्मकार, सिर पर बौझा डोने वाले, ईंट भटठा मजदूर, मोची, कुडा बिनने वाले, घरेलु मजदूर, धोबी, रिक्शा चलाने वाले, खेती मजदूर, निर्माण कार्य मजदूर, हथकरघा, चमडा कर्मकार आदि के लिए सरकार ने पैंशन योजना लागू की है। जिसके तहत इन वर्गां के 18 से 40 वर्ष तक की आयु वर्ग के लोंगो को हर महीने 55 से 200 रूपए जमा करवाने होगे। इतनी राशि हर महीने सरकार इनके खाते में जमा करवाएगी। 60 वर्ष की आयु में इन वर्ग के लोगों को सरकार हर महीने 3 हजार रूपए महीना पैंशन देगी। उन्होंने बताया कि मानधन पैंशन स्कीम के तहत इन वर्गों से जुडे लोगों को नागरिक सुविधा केन्द्र में जाकर अपना निशुल्क रजिस्टे्रशन करवाना होगा। योजना का लाभ लेने के लिए इन वर्गों के लोगों को अपना रजिस्टे्रशन करवाना अनिवार्य है। नागरिक सेवा केन्द्र शहर में खुला हुआ है।