आर्य समाज मंदिर में दो व तीन मार्च को धुमधाम से मनाया जायेगा वार्षिक उत्सव समारोह

logo, Yamunanagar Hulchul Logo, यमुनानगर_हलचल, #YamunanagarHulchul,

रादौर। आर्य समाज रादौर का दो दिवसीय वार्षिक उत्सव समारोह दो व तीन मार्च को शहर के आर्य समाज मंदिर में धुमधाम से मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में हिमाचल के राज्यपाल आचार्य देवव्रत व वैदिक प्रवक्ता आचार्य विरेन्द्र शर्मा व नाथीराम प्रधानाचार्य मुख्य मार्ग दर्शक होंगे। यह जानकारी देते हुए अमित कांबोज ने बताया कि कार्यक्रम में वशिष्ठ अतिथि के तौर पर विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर, राज्यमंत्री कर्णदेव कांबोज व विधायम श्यामसिंहराणा पहुंच रहे है। कार्यक्रम में सुखपाल आर्य सहारनपुर व जयपाल आर्य गुरुकुल कुरुक्षेत्र भजनोपदेशक के तौर पर वार्षिक उत्सव में भजन पेश करेंगे। उन्होने बताया कि वार्षिक उत्सव में सुबह 8 बजे से11 बजे तक हवनयज्ञ, प्रवचन, ईश्वर भक्ति गीत पेश किए जाएंगे। सांय 3 बजे 6 बजे तक वेदप्रचार, भजनगीत, महापुरुषों की जीवन चर्चा पर कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पुरी कर ली गई है। उन्होंने सभी से अपील की वे कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा को बढाए। इस अवसर पर प्रधान रमेशचंद आर्य, उपप्रधान डॉ निर्मल विश्वास, मंत्री अरविन्द आर्य, महामंत्री साहिल आर्य, उप प्रधान मास्टर कृष्णचंद आर्य, कोषाध्यक्ष कृष्णपाल बालियान आदि मौजूद थे।

Previous articleपुलिस ने अलाहर रोड से दो गायों व एक बैल के साथ पकडा तीन पशु तस्‍करों को
Next articleप्रधानमंत्री किसान समान निधि योजना के तहत पति व पत्नी के पास 5 एकड से अधिक नहीं होनी चाहिए भुमि