जिला सचिवालय के सभागार में किया सरल वर्कशॉप का आयोजन

यमुनानगर। जिला सचिवालय के सभागार में अंत्योदय सरल वर्कशॉप का आयोजन किया गया  जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त गरीश अरोरा ने  की। बैठक में अधिकारियों ने उपायुक्त महोदय को अपने-अपने विभागों से संबंधित गत जनवरी मास की कार्य प्रणाली से अवगत करवाया और जनहित में बेहतर कार्य करने के लिए उपायुक्त गिरीश अरोरा ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त गिरीश अरोरा ने अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं की समीक्षा की व सभी विभागों में चल रही  योजनाओं को ऑनलाइन अंत्योदय सरल केंद्र पर जाकर करवाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने बिजली निगम, जनस्वास्थ्य एवं जलापूर्ति अभियांत्रिकी विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, कल्याण विभाग, जिला नगर योजनाकार, परिवहन डिपो, खनन विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पशु पालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग आदि योजनाओं आदि के बारे में विस्तार से समीक्षा की और विभाग की कार्य प्रणाली में सुधार के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अंत्योदय भवन में 37 विभागों द्वारा प्रदान की जा रही 485 सेवाओं की भी विस्तार से समीक्षा की और सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह सेवाएं केवल अंत्योदय भवन में ही मिलेगी और सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में इन सेवाओं को देना बंद कर दे और अपने-अपने कार्यालयों में फलैक्स भी लगवा दें कि अब यह सेवाएं इस कार्यालय में नहीं मिलेंगी और यह सेवाएं जिला सचिवालय के सामने वन परिसर में स्थापित अंत्योदय भवन, जिला सचिवालय में स्थापित सरल केन्द्र, रादौर व बिलासपुर एसडीएम कार्यालयों में स्थापित अंत्योदय  सरल केन्द्र तथा तहसील कार्यालय छछरौली में स्थापित अंत्योदय सरल केन्द्रों में ही मिलेगी। चण्डीगढ़ से अत्योंदय सरल पर योजनाओं की जानकारी देने आए सोहेल ने अधिकारियों-कर्मचारियों के सवालों, जिज्ञासाओं और समस्याओं के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए उनका समाधान किया। उन्होंने कहा कि किसी भी असुविधा के लिए सिटीजन हैल्प लाईन न0-1800-2000-023 है जिस पर प्रात: 7 बजे से सायं 9 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त प्रशांत पंवार, जगाधरी के एसडीएम भारत भूषण कौशिक, बिलासपुर के एसडीएम नवीन आहूजा, जिला राजस्व अधिकारी अभिषेक,अरविन्द्रजोत सिंह, मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी शुभम बंसल, डीएफएससी सुरेन्द्र सिंह, अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
Previous articleशहर के वार्ड नंबर 4 रविदास मंदिर में मुर्ति स्थापना का किया आयोजन
Next articleआतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों को लेकर गांव उन्हेडी के लोगो ने पाकिस्तान का जलाया पुतला